जम्मू। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने 'ऑपरेशन सद्भावना' के तहत 388 लोगों को जम्मू से लेह पहुंचाया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने एक बयान में कहा, आज, भारतीय वायु सेना ने आईएल-76 विमान की सुविधा प्रदान की, जिसने 'ऑपरेशन सद्भावना' के तहत लद्दाख के 388 नागरिकों को जम्मू से लेह तक एयरलिफ्ट किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारतीय वायु सेना जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों के नागरिकों की सहायता कर रही है। आज सुबह, दो आईएल 76 विमान वायु सेना स्टेशन जम्मू में उतरे और 388 नागरिकों को जम्मू से लेह ले गए।
फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद के लिए ऑपरेशन चलाया गया।
--आईएएनएस
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope