• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

क्या कांग्रेस अब भी अनुच्छेद 370 और 35ए से प्यार करती है? - तरुण चुघ

Does Congress still love Article 370 and 35A - Jammu News in Hindi

जम्मू,। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने बुधवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) नेता फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी।
तरुण चुघ ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "खड़गे साहब भूल गए हैं कि अनुच्छेद 370 और 35ए को अब दोबारा बहाल नहीं किया जा सकता। कांग्रेस को इस बारे में स्पष्ट रुख अपनाना चाहिए। क्या कांग्रेस अब भी अनुच्छेद 370 और 35ए से प्यार करती है, जो जम्मू-कश्मीर को जंजीरों में बांधते थे और विशेष रूप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के अधिकारों से उन्हें वंचित करते थे?"

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए की समाप्ति के बाद डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को जम्मू-कश्मीर में लागू किया गया। उन्होंने यह याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एक तानाशाह थीं, जिन्होंने आपातकाल के दौरान देश में अराजकता फैलाई, अखबारों को बंद कर दिया और देश को जेल में तब्दील कर दिया। देश कभी भी इंदिरा गांधी द्वारा दी गई उस पीड़ा को नहीं भुला सकता।"

फारूक अब्दुल्ला के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चुघ ने कहा कि जो लोग देश के नागरिकों पर हमला करते हैं और निर्दोष नागरिकों की हत्या करते हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें कठोर सजा मिलेगी। ऐसे लोगों को "या तो जेल में होना चाहिए, या फिर उनका स्थान कब्र में है"।

उन्होंने कहा कि यह स्थिति देश की सुरक्षा और एकता को बनाए रखने के लिए जरूरी है और किसी भी प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चुघ ने इस बात को दोहराया कि जो लोग हथियार उठाकर देश के खिलाफ खड़े होते हैं, उन्हें उनके किए की सजा मिलेगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Does Congress still love Article 370 and 35A
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: congress, article 370, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jammu news, jammu news in hindi, real time jammu city news, real time news, jammu news khas khabar, jammu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved