जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में दो और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जम्मू-कश्मीर सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने कल देर शाम अपने ट्विटर पेज पर पोस्ट किया, दिन खत्म होने के साथ दो और मामलों की पुष्टि हुई है। दोनों राजौरी जिले से हैं। एक शख्स कल संक्रमित निकले व्यक्ति के परिवार का सदस्य है, जबकि दूसरे का कोरोना संक्रमित (अब दिवंगत) के साथ निकट संपर्क का इतिहास है।
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। जिसमें से छह का इलाज जम्मू में और 12 का इलाज घाटी के अस्पतालों में चल रहा है।
इनमें से एक की मौत हो चुकी है, जबकि एक का इलाज सफल रहा है।
अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं कि 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में ही रहें।
जम्मू-कश्मीर में कोरोना से निपटने के लिए पहले ही विशेष रूप से 11 अस्पतालों और 3,400 बेड की व्यवस्था की जा चुकी है।
--आईएएनएस
तमिलनाडु में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे मोदी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अवंतीपोरा में जैश के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, 8 गिरफ्तार
खुफिया एजेंसियों की चेतावनी- अमरनाथ यात्रा से पहले कश्मीर घाटी में आतंकियों को भेज रही आईएसआई
Daily Horoscope