• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ा एक्शन, पुलिस ने जम्मू क्षेत्र में कई ठिकानों पर की छापेमारी

Big action against terrorist network, police raided several hideouts in Jammu region - Jammu News in Hindi

जम्मू । जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकी नेटवर्क के खिलाफ जम्मू और कश्मीर पुलिस ने जम्मू क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कई जगह छापे मारे हैं। बताया जा रहा है कि इन अभियानों का उद्देश्य ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) और अन्य आतंकी संदिग्धों की पहचान करना और उन्हें पकड़ना शामिल है। एसपी साउथ अजय शर्मा ने आईएएनएस से खास बातचीत में अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हम एक लाइन प्रवर्तन एजेंसी के रूप में सभी पर निगरानी रखते हैं, लेकिन विशेषज्ञ उन लोगों पर अधिक ध्यान केंद्रित करते हैं, जिन्हें ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के रूप में चिन्हित किया गया है। उन्होंने आगे कहा, "अगर मैं दक्षिण क्षेत्र की बात करूं तो मेरे जोन के अंदर छह ऐसे वर्गीकृत लोग हैं, जिनको ओजीडब्ल्यू की श्रेणी में रखा गया है और उनके घरों पर हमने एक ही समय में सर्च अभियान चलाया है। साथ ही यह भी देखा गया है कि उनके घरों में कितने लोग हैं और कौन सा नया सदस्य उनके घर में आया है।"
अजय शर्मा ने कहा कि मैं आम लोगों से अपील करूंगा कि अगर वह किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या सामान को देखते हैं तो उसके बारे में पुलिस को सूचित करें। मैं यही बात कहूंगा कि हमें लोगों से भी पूरा सपोर्ट मिलता है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ये तलाशी अभियान खुफिया सूचनाओं के आधार पर आवासीय घरों सहित कई स्थानों पर चलाया है। राजौरी जिले में 9 स्थानों पर तलाशी ली गई है, जिनमें थानामंडी, दरहाल, कालाकोट, मंजाकोट और धर्मसल क्षेत्र शामिल है। इसके अलावा पुंछ जिले के विभिन्न स्थानों, जिनमें सुरनकोट, मंडी, पुंछ, मेंढर और गुरसाई समेत 12 स्थानों पर छापे मारे गए हैं।
इस कार्रवाई के परिणामस्वरूप कई ओजीडब्ल्यू और आतंकी संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दस्तावेज, नकदी, हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Big action against terrorist network, police raided several hideouts in Jammu region
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: police, terrorist, jammu, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jammu news, jammu news in hindi, real time jammu city news, real time news, jammu news khas khabar, jammu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved