• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पीएम मोदी से मुलाकात कर बोलीं डीपीएस कटरा की छात्रा- कभी सोचा नहीं था उनसे मुलाकात होगी

After meeting PM Modi, DPS Katra student said - I never thought I would meet him - Jammu News in Hindi

कटरा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर दौरे पर थे। पीएम मोदी ने कटरा रेलवे स्टेशन से कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रेन में सवार स्कूली बच्चों से बातचीत की। उन्होंने ट्रेन में मौजूद रेलवे कर्मचारियों से भी बातचीत की। इस ट्रेन के शुरू होने से टूरिज्म को काफी फायदा होगा। पीएम मोदी से बातचीत करने के बाद बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। कुछ बच्चों के साथ समाचार एजेंसी आईएएनएस ने बातचीत की। मनीषा सिंह जो डीपीएस कटरा की छात्रा हैं। उन्होंने बताया कि वह 10वीं कक्षा की छात्रा हैं और उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी। छात्रा ने बताया कि पीएम मोदी से मेरी मुलाकात एक सपने के सच होने जैसा था। क्योंकि, कभी इसकी कल्पना नहीं की थी। उन्होंने कहा कि बहुत सारे बच्चे फिल्मस्टार के फैंस होते हैं। लेकिन, मैं पीएम मोदी की सबसे बड़ी प्रशंसक हूं। पीएम मोदी भारत को अच्छा नेतृत्व दे रहे हैं। मैंने पीएम मोदी के लिए एक पेंटिंग भी बनाई। जिस पर लिखा था कि मोदी जी का सपना होगा साकार।
मुलाकात के बारे में छात्रा ने आगे कहा कि पीएम ने एक ही सवाल किया था कि हम लोग यहां कैसे पहुंचे। पीएम के सवाल पर जवाब दिया कि हम लोगों ने यहां तक पहुंचने के लिए प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसने प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया। वो यहां पर पहुंचे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद एक अन्य छात्रा ने कहा कि उनसे मिलकर बहुत खास और मुझे बेहद गर्व महसूस हुआ। क्योंकि प्रधानमंत्री एक बहुत प्रसिद्ध व्यक्ति हैं, और हर किसी को उनसे मिलने का अवसर नहीं मिलता है। हम लोग खुश हैं कि हमें उनसे मिलने का अवसर मिला।
ट्रेन मैनेजर रामपाल शर्मा ने कहा कि आज का दिन सभी देशवासियों के लिए गर्व करने वाला है। मुझे खुद गर्व की अनुभूति हो रही है। इसका क्रेडिट किसी को जाता है तो वह हैं पीएम मोदी। इसके साथ ही रेलवे के वह सभी अधिकारी और कर्मचारी जिनकी दिन रात की मेहनत ने इससे संभव बनाया और इसके जरिए हम कश्मीर से कन्याकुमारी को जोड़ पाए हैं। इसके लिए सभी को धन्यवाद।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-After meeting PM Modi, DPS Katra student said - I never thought I would meet him
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pm modi, katra, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jammu news, jammu news in hindi, real time jammu city news, real time news, jammu news khas khabar, jammu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved