• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जम्मू-कश्मीर में 23 जून को महारैली करेगी बीजेपी, अमित शाह भी जाएंगे

After Alliance Breaks Bjp President Amit Shah Will Go To Jammu On June 23 - Jammu News in Hindi

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी की तीन साल तक चली सरकार गिर चुकी है। राज्य में अब राज्यपाल शासन लालू हो गया है। बीजेपी ने कहा है कि राज्य में बढ़ते कट्टरपंथ और आतंकवाद के चलते सरकार में बने रहना मुश्किल हो गया था। राज्य में 1977 के बाद से आठवीं बार राज्यपाल शासन लगा है। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया था। जम्मू कश्मीर के बदले हालात के बाद बीजेपी 23 जून को घाटी में बड़ा शक्ति प्रदर्शन करेगी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर रैली का आयोजन किया जाएगा।

इस रैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी जाएंगे। बता दे, 23 जून को भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का मृत्यु हुई थी। इस दिन को भारतीय जनता पार्टी बलिदान दिवस के रूप में मनाती है। हर साल की तरह इस बार जम्मू-कश्मीर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस मनाया जाना है लेकिन इस बार इसको बहुत ही बड़े रूप में मनाया जाना है। जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, ‘श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस हर साल 23 जून को मनाया जाता है। लेकिन इस साल बड़ी रैली का आयोजन किया जाना है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह उस रैली को संबोधित करेंगे।’

वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के हार्स ट्रेंडिग के आरोप का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘जो लोग ये कह रहे हैं कि खरीद-फरोख्त हुई है। वास्तव में वो लोग ही ऐसा करते हैं। जम्मू-कश्मीर में किसी प्रकार की हार्स-ट्रेंडिग करने का हमारा मकसद नहीं है।’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-After Alliance Breaks Bjp President Amit Shah Will Go To Jammu On June 23
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: alliance breaks, bjp president, amit shah, jammu, on june 23, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jammu news, jammu news in hindi, real time jammu city news, real time news, jammu news khas khabar, jammu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved