नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी की तीन साल तक चली सरकार गिर चुकी है। राज्य में अब राज्यपाल शासन लालू हो गया है। बीजेपी ने कहा है कि राज्य में बढ़ते कट्टरपंथ और आतंकवाद के चलते सरकार में बने रहना मुश्किल हो गया था। राज्य में 1977 के बाद से आठवीं बार राज्यपाल शासन लगा है। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया था। जम्मू कश्मीर के बदले हालात के बाद बीजेपी 23 जून को घाटी में बड़ा शक्ति प्रदर्शन करेगी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर रैली का आयोजन किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस रैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी जाएंगे। बता दे, 23 जून को भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का मृत्यु हुई थी। इस दिन को भारतीय जनता पार्टी बलिदान दिवस के रूप में मनाती है। हर साल की तरह इस बार जम्मू-कश्मीर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस मनाया जाना है लेकिन इस बार इसको बहुत ही बड़े रूप में मनाया जाना है। जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, ‘श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस हर साल 23 जून को मनाया जाता है। लेकिन इस साल बड़ी रैली का आयोजन किया जाना है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह उस रैली को संबोधित करेंगे।’
वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के हार्स ट्रेंडिग के आरोप का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘जो लोग ये कह रहे हैं कि खरीद-फरोख्त हुई है। वास्तव में वो लोग ही ऐसा करते हैं। जम्मू-कश्मीर में किसी प्रकार की हार्स-ट्रेंडिग करने का हमारा मकसद नहीं है।’
शहीदों को नम आंखों से दी अंतिम विदाई, लोगों ने सम्मान में लहराया तिरंगा
पुलवामा हमले के बाद एक्शन के मोड में सरकार, पाक के लिए किया अब ऐसा
J&K: राजौरी में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हुआ हमला,सेना का मेजर शहीद
Daily Horoscope