ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार में श्रावण अष्टमी मेला सोमवार को धूमधाम से शुरू हो गया। मंदिर न्यास द्वारा मंदिर के कपाट प्रातः 4:00 बजे खोल दिए गए, जिससे श्रद्धालु मेला समाप्त होने तक 24 घंटे माता रानी के दर्शन कर सकेंगे। दर्शन पर्ची के बिना किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। दर्शन पर्ची तीन स्थानों पर उपलब्ध है, साथ ही सुगम दर्शन प्रणाली पास के माध्यम से भी श्रद्धालुओं को दर्शन की सुविधा दी जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंदिर परिसर को फूलों से आकर्षक तरीके से सजाया गया है, जो कि पंजाब के एक श्रद्धालु द्वारा कराई गई है। लंगर संस्थाओं द्वारा श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पर लंगर की व्यवस्था की गई है। देर शाम तक 15,000 से 20,000 श्रद्धालुओं के दर्शन करने की उम्मीद है, और आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में और बढ़ोतरी की संभावना है।
भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
Daily Horoscope