• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

फुटबॉल टूर्नामेंट: ऊना, कांगड़ा व हमीरपुर ने किया जीत से आगाज

ऊना। ऊर्जा अंडर-19 टैलेंट हंट फुटबॉल टूर्नामेंट के लडकों के वर्ग में ऊना व हमीरपुर ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। लड़कियों के वर्ग में नादौन की टीम ने कुल्लू को पराजित कर अपनी पहली जीत दर्ज की। जिले के हरोली उपमंडल स्थित खड्ड फुटबॉल स्टेडियम में चल रहे अंडर-19 टैलेंट हंट फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन का मैच डीएसएसए ऊना बनाम केवीएस योल कैंट धर्मशाला के बीच खेला गया। जिसमें ऊना ने एकतरफा मुकाबले में धर्मशाला की टीम को 5-0 से करारी शिकस्त दी। ऊना की ओर से निखिल कुमार ने पहला गोल मैच के 41वें मिनट में किया। इसके बाद सौरव ने मैच के 63वें व 79वें और विशाल जसवाल ने 66वें व 86वें मिनट में क्रमश: दो-दो गोल किए। इस एकतरफा मैच में धर्मशाला की टीम पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आ रही थी।

मंगलवार सुबह सात बजे लडकों के वर्ग का पहला मैच स्पैरो यूनाईटेड हमीरपुर बनाम डीएसए कुल्लू के बीच हुआ जिसमें हमीरपुर ने कुल्लू को 5-1 से पराजित किया। मैच के शुरूआती मिनटों में कुल्लू की टीम हमीरपुर पर हावी नजर आई। कुल्लू के करन ने मैच के 26वें मिनट में टीम के लिए गोल किया। पहले हॉफ में 1-0 से पिछडऩे के बाद हमीरपुर की टीम ने दूसरे हॉफ में आक्रामक खेल का मुजाहिरा किया। हमीरपुर के अभिनव ने मैच के 43वें, 67वें और 70वें मिनट में तीन गोल किए। जबकि सुमित ने मैच के 46वें और 79वें मिनट में दो गोल करके टीम को अजेय बढ़त दिलाते हुए जीत दर्ज करवाई।

लड़कियों के वर्ग का पहला मुकाबला डीएफए कुल्लू बनाम मर्दर्स प्राईड स्कूल नाल्टी नादौन के बीच खेला गया। नादौन की लड़कियों ने उम्दा खेल दिखाते हुए कुल्लू की लड़कियों को 5-0 से हराया। नादौन की ओर से आकृति ने मैच के 5वें मिनट में पहला गोल किया। अपृणा ने 23वें व 37वें मिनट में दो गोल किए। शिवानी ने 56वें और अंजलि ने मैच के 65वें मिनट में एक-एक गोल करते हुए टीम को विजयश्री दिलाई। दूसरे दिन के दूसरे सत्र में लडक़ों के वर्ग में डीएफए मंडी बनाम साईं फुटबॉल अकादमी कांगड़ा के बीच मैच खेला गया। पहले हॉफ में साईं कांगड़ा के चंद्र प्रताप ने मैच के 22वें मिनट में गोल करके टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद चेतन ने मैच के 57वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल किया। मैच के 69वें मिनट में साहिल ने तीसरा गोल किया।


अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Football Tournament: Una, Kangra and Hamirpur made a start with victory
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: urja under-19 talent hunt football tournament, football tournament, hindi news, girls football tournament, himachal news in hindi\r\n\r\n, news in hindi, breaking news in hindi, una news, una news in hindi, real time una city news, real time news, una news khas khabar, una news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved