ऊना। उपतहसील जोल के अंर्तगत गांव कुखेड़ा जट्टा में स्थित एक पानी के गड्ढ़े में डूबने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान नंदनी पुत्री दलवीर निवासी कुखेड़ा जट्टा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का सुबह पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक वीरवार देर शाम डेढ़ वर्षीय नंदनी अपनी माता के साथ गांव में ही किसी के घर गई हुई थी। इस दौरान नंदनी की दो अन्य बहनें भी साथ में थी। तीनों बच्चियां पास के ही एक गड्ढ़े के किनारे खेल रही थी। इसी दौरान नंदनी की पैर फिसला और वह पानी के गड्ढ़े में जा गिरी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
काफी देर तक जब बच्चियां मां के पास नहीं लौटी तो मां उन्हें खोजती हुई गड्ढ़े के पास जा पहुंची। उसने अपनी दोनों बेटियां से नंदनी के बारे में पूछने और घटना का पता चलने पर बच्ची को गड्ढ़े से बाहर निकाल। बाहर निकाल लेकिन तब तक बच्ची दम तोड़ चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाया और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटना के संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। मृतक बच्ची के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पीड़ित परिवार को दस हजार रूपये की राहत दी गई है।
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope