ऊना। जिला मुख्यालय के पुराना होशियापुर रोड़ पर लालसिंगी गांव में वीरवार दोपहर प्रवासी मजदूरों की करीब 100 झुग्गियां आग की भेंट चढ़ गई। आगजनी की इस घटना में लगभग नौ लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है। आग की लपटें देख प्रवासी मजूदरों में हडक़ंप मच गया। आगजनी की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। लेकिन घटनास्थल तक रास्ता न होने के चलते अग्रिशमन वाहन मौके पर नहीं पहुंच पाया। जिसके चलते दमकल कर्मचारियों का आग पर काबू पाने को भारी मशक्कत करनीं पड़ी। इस अग्रिकांड में प्रवासी मजदूरों की नगदी के साथ-साथ, राशन, चारपाई व अन्य घरेलू सामान जल गया। गनीमत रही कि किसी जान का नुकसान नहीं हुआ।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope