ऊना। सदर थाना ऊना के तहत पनोह स्वां नदी के समीप एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है। शव के पास एक बाईक में मिली है। युवक की पहचान सद्दाम हुसैन (22) पुत्र मुहम्मद जाफिर निवासी जिला बरेली, यूपी के रूप में हुई है जो कि पिछले काफी से पनोह गांव में रहकर सब्जी बेचने का काम करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह स्वां नदी के समीप स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ एक युवक का शव का देखा। नदी से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बताया जा रहा है सद्दाम कल से घर नही पहुंचा था, जिसको लेकर परिजन भी चिंतित थे। युवक की मौत किसी षडय़ंत्र के तहत हत्या है या यह किसी सडक़ हादसे का शिकार हुआ है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपेार्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।
जमशेदपुर में अपहरण के बाद युवक की हत्या, दो गिरफ्तार
बारात में युवक की देशी कट्टे से गोली मारकर हत्या करने के आरोप में आरोपी गिरफ्तार
नीमच में समुदाय विशेष के शक में पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या करने वाला गिरफ्तार
Daily Horoscope