ऊना। सदर थाना ऊना के तहत लालसिंगी में एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत को गई। मृतक की पहचान चमन लाल पुत्र रोशन लाल निवासी धुंधराला, अंब जिला ऊना के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि देर रात लाल सिंगी में सडक़ किनारे खड़े ट्रक में टिप्पर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान ट्रक परिचालक अगले टायरों की हवा चैक कर रहा था और टक्कर के दौरान परिचालक टायर व एक्सेल के बीच में फंस गया, जिससे परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दौरान टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे एक ट्रक (HP19C-0575) सड़क किनारे खड़ा हुआ था। चालक लघुशंका के लिए गया हुआ था, जबकि परिचालक ट्रक के अगले टायरों में हवा चैक कर रहा था। इतने में झलेड़ा से ऊना की ओर रहे टिप्पर (PB11AR-9613) ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान टायरों में हवा चैक कर रहा परिचालक टायर और एक्सेल के बीच में फंस गया। हादसे में ट्रक परिचालक की मौका पर ही मौत हो गई। टिप्पर चालक टिप्पर को छोड़ मौका से फरार हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौका पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक परिचालक के शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
विदेशी नागरिकों को ठगने वाले कॉल सेंटर का हुआ पर्दाफाश, 9 महिलाओं समेत 76 गिरफ्तार
नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती दो लड़कों के बीच हुआ विवाद, एक को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट
दिल्ली: कल्याणपुरी इलाके में बदमाशों ने बॉडी बिल्डर को गोली मारी, पुलिस ने दो को हिरासत लिया
Daily Horoscope