शिमला। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कुमारहट्टी में रविवार को भारी बारिश के कारण सडक़ के किनारे तीन मंजिला इमारत ढह गई। दो लोगों की मौत की सूचना है। रिपोर्टों के अनुसार मलबे में से कम से कम 23 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 19 लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं। हताहतों में सेना के जवान भी शामिल हैं। उपायुक्त के.सी. चमन ने मीडिया को बताया कि अभी भी अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। भारी बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही है। यह घटना राज्य की राजधानी शिमला से लगभग 55 किलोमीटर दूर कुमारहट्टी-नाहन मार्ग पर हुई।
इस घटना पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने ट्वीट किया है, सोलन के समीप कुमारहट्टी में एक निजी होटल ढहने की अति दुखद सूचना मिली है। इसमें 40 के करीब लोगों के दबे होने की आशंका है। राहत कार्य में NDRF की टीम सहित स्थानीय प्रशासन जुटा है। लोगों को सुरक्षित बचाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
'आप' नेताओं के घर से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांटे जाते हैं आधार कार्ड : सीएम योगी
अखिलेश यादव, राहुल गांधी को महाकुंभ में डुबकी लगानी चाहिए : देवकीनंदन ठाकुर
'पकड़ा गया आरोपी सीसीटीवी वाले शख्स से अलग', सैफ मामले में नाना पटोले ने पुलिस से मांगा स्पष्टीकरण
Daily Horoscope