सोलन। राज्य स्तरीय शूलिनी मेला-2017 में सोलन जिले के कलाकारों के चयन हेतु मेला समिति द्वारा खण्ड स्तर पर आॅडिशन की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। यह जानकारी आज यहां सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि समिति ने निर्णय लिया है कि राज्य स्तरीय शूलिनी मेले में इस वर्ष लोक कलाकारों को अधिक महत्व दिया जाएगा। स्थानीय कलाकारों के चयन के लिए सोलन उपमण्डल के विकास खण्ड सोलन के कलाकारों का चयन 16 जून को नगर परिषद हाॅल सोलन में किया जाएगा। यह आॅडिशन प्रातः 10.30 बजे आरम्भ होगा। धर्मपुर विकास खण्ड के कलाकारों का चयन 17 जून को प्रातः 10.30 बजे से खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय धर्मपुर में होगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कण्डाघाट उपमण्डल के कलाकारों का चयन 16 जून को नई धर्मशाला, पड़ाव कण्डाघाट में प्रातः 10.30 बजे से होगा। अर्की उपमण्डल के कलाकारों का चयन उपमण्डलाधिकारी कार्यालय अर्की में 16 जून को प्रातः 10.30 बजे से किया जाएगा। नालागढ़ उपमण्डल के कलाकारों का चयन राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में 19 जून को सांय 3.00 बजे किया जाएगा। कलाकारों के आॅडिशन के लिए संबंधित उपमण्डलाधिकारियों की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि राज्य स्तरीय शूलिनी मेले के लिए इस वर्ष कलाकारों के आवेदन स्वीकार करने की अन्तिम तिथि 14 जून निर्धारित की गई है।
सोलन जिले के जिन कलाकारों ने अभी तक राज्य स्तरीय शूलिनी मेले के लिए आवेदन नहीं किया है, वे संबंधित उपमण्डल में आॅडिशन की निर्धारित तिथियों पर अपने आवेदन देकर आॅडिशन दे सकते हैं। राज्य स्तरीय शूलिनी मेला की सांस्कृतिक समिति ने सोलन जिले के सभी कलाकारों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित तिथियों पर निर्धारित स्थान एवं समय पर पहुंचकर आॅडिशन में भाग लें ताकि जिले की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को इस विशिष्ट आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर मिल सके।
चेन्नई के पास बड़ा ट्रेन हादसा, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
त्रिची हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान, बाल-बाल बचे 140 से ज्यादा यात्री
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope