शिमला। हिमाचल प्रदेश के सोलन (Solan) जिले के कुमारहट्टी (Kumarhatti ) में रविवार को भारी बारिश के कारण सडक़ के किनारे तीन मंजिला ढाबा ढह गया। इस हादसे में 12 सैनिकों सहित 13 लोगों की मौत हो गई है। पंचकूला से नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (NDRF) की टीम को बुलाया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मामले की जांच करने के आदेश दे दिए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मिली जानकारी के अनुसार, रास्ते से गुजर रहे सेना के जवान यहां खाना खाने के लिए रुके गए थे, इसी दौरान यह हादसा घटित हो गया। बताया जा रहा है कि सेना के जवानों के साथ उनके परिवार के लोग भी थे। सोलन के डेप्युटी कमिश्नर केसी चमन ने बताया है कि सेना के करीब 17 जवानों और 11 नागरिकों को निकाल लिया गया है। 12 जवानों और 1 नागरिक की मौत हो गई है।
सैफ अली खान पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी
दक्षिण कोरिया की अदालत ने राष्ट्रपति यून को हिरासत में रखने का वारंट जारी किया
अत्यधिक ठंड वाले इलाकों में वंदे भारत चलाने के लिए ट्रेन में किए गए महत्वपूर्ण बदलाव, यहां पढ़ें
Daily Horoscope