नाहन, सिरमौर। नाहन चौगान में आयोजित जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध लोक गायिका सरिता बुशैहरी के नाम रही। उन्होने अपनी सुरीली आवाज एक से एक हिन्दी व पहाड़ी कांगड़ी, मण्डयाली और शिमला सिरमौर जनपद में गाई जाने वाली नाटिया प्रस्तुत कर दर्शकों मंत्र मुग्ध कर दिया। सरिता ने मंच संभाला और कार्यक्रम की शुरूआत प्रसिद्ध गीत दमा -दम मस्त कंलदर से की। उसके उपरांत हिन्दी गीत कजरा मोहब्बत वाला- अंखियों में ऐसा डाला गीत सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। उसके उपरांत सरिता द्वारा कांगड़ी पंजाबी, मण्डयाली और नाटियां प्रस्तुत कर पांडाल में बैठे युवाओं को झूमने को मजबूर कर दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रेडक्रॉस की प्रथम सांस्कृतिक संध्या का आगाज सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा गणेश वंदना से किया गया। विभाग के कलाकार भुवन एवं रेखा ने हरियाणवी गीत पर नृत्य कर श्रोताओं की वाही वाही लूटी। इसके अतिरिक्त नाहन शहर के प्रसिद्ध कलाकार धर्म दत सहगल और उनकी शिष्याओं ने गजल प्रस्तुत करके समां बाधां। इसी प्रकार लोक गायक ओम प्रकाश शर्मा और नौहराधार के उभरते कलाकार रविन्द्र कुमार ने सिरमौरी नाटी प्रस्तुत करके लोगों का भरपूर मनोरंजन करवाया।
दिल्ली चुनाव में हार से सबक ले कांग्रेस और 'आप', मिलकर लड़ते तो नतीजा कुछ और होता
'डबल डेटिंग' करने वाली कांग्रेस दिल्ली चुनाव में खाता नहीं खोल पाई : अनुराग ठाकुर
मिल्कीपुर उपचुनाव में अपनी शर्मनाक हार पर सपा जनता को जवाब दे : मायावती
Daily Horoscope