सिरमौर। सिरमौर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर सतोन के पास चिलोन क्षेत्र में भारी मलवा आने से सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है। मलवा के गिरने से दो ट्रैक्टर पर पत्थर गिरे हैं, जिससे दो वाहन गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सड़क कई घंटों से बंद है, जिसके कारण दोनों दिशाओं में वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में गलत तरीके से कटिंग की वजह से बार-बार लैंडस्लाइड की समस्या उत्पन्न हो रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग 707 के चौड़ीकरण के दौरान कई स्थानों पर अवैज्ञानिक ढंग से कटिंग की शिकायतें भी हुई हैं, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और स्थानीय प्रशासन ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। इसके कारण सड़क मार्ग की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है, और यात्रियों को भी खतरा बना हुआ है।
यह कोई पहली बार नहीं है जब यहां लैंडस्लाइड हुआ है। पहले भी पत्थर गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया है।
मध्य प्रदेश : रातापानी अभ्यारण्य टाइगर रिजर्व घोषित, पीएम मोदी ने पर्यावरण प्रेमियों के लिए बताया अद्भुत खबर
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर देश के मुस्लिम संगठन चुप क्यों : शाहनवाज हुसैन
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि किसानों से वार्ता क्यों नहीं हो रही : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
Daily Horoscope