सिरमौर। नाहन के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब स्थित पंजाब नेशनल बैंक में तीन करोड़ रुपए के फर्जी चेक लगाने के मामले में पुलिस ने पांचवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पीएनबी कालाअंब शाखा के मुख्य प्रबंधक रूपेश कुमार ने 22 नवंबर को थाने में तीन करोड़ रुपए के फर्जी चेक लगाने का मामला दर्ज करवाया था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने इस मामले में पांचवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले चार आरोपियों को पुलिस हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने सबसे पहले 24 नवंबर को आरोपी गुरप्रीत निवासी हरियाणा को गिरफ्तार किया था। इससे पूछताछ के बाद अमरदीप निवासी हरियाणा और धर्मवीर सिंह निवासी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों ने दो और नाम बताए थे। दो अन्य आरोपी राजेश पांडे व अरशद अहमद हैं। राजेश पांडे दिल्ली डाक विभाग में कार्यरत था, जिसे भी पुलिस ने पकड़ लिया है और अब अरशद अहमद को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
गणतंत्र दिवस में हिस्सा लेने आए कैडेट्स से पीएम मोदी ने की बात, युवाओं को दी प्रेरणा
दिल्ली चुनाव :शाह ने बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी किया, बोले- केजरीवाल जैसा झूठ बोलने वाला नहीं देखा
जबलपुर के चार निजी स्कूलों को फीस के 38 करोड़ रुपए लौटाने के आदेश
Daily Horoscope