कांगडा। जैसे जैसे हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने प्रचार के लिए कमर कस ली है। रविवार को पीएम मोदी ने हिमाचल में रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी के बाद आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार करने पहुंंचे। राहुल गांधी ने हिमाचल के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में चुनावी रैली को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राहुल गांधी ने कहा कि गीता में लिखा है कर्म करो फल की चिंता मत करो। साथ ही राहुल ने कहा कि मोदी जी बताते हैं कि फल सब खा जाओ और काम की चिंता मत करे। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी काम की चिंता नहीं कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि मोदी जी ने हिमाचल में सेब उगाने वालों, खेती करने वालों और पर्यटन का काम करने वालों का नुकसान किया। वहीं राहुल गांधी ने पांवटा साहिब गुरुद्वारा भी पहुंचकर माथा टेका।
पीएम मोदी ने साधा था कांग्रेस पर निशाना:
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope