कफोटा। प्रदेश कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव विकास के नाम
पर लड़ा जाएगा और निश्चित तौर पर वर्तमान वीरभद्र सिंह की सरकार भारी बहुमत
से रीपीट करेगी । यह उदगार उद्योग मंत्री हिप्र मुकेश अग्निहोत्री ने शिलाई के पास कफोटा में चल रहे युवा संवाद सम्मेलन के प्रथम दिन के
दूसरे सत्र में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित
कर रहे थे ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा के पास वर्तमान सरकार
के खिलाफ कोई मुददा नहीं है और भाजपा के लोग मोदी के नाम की माला का जप
करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने जिन मुददों पर
लोगों से वोट मांग कर केंद्र में सरकार बनाई वह सभी मुददे तीन वर्षों में
गौण होकर रह गए ।
उन्होंने कहा कि मोदी ने मंहगाई को कम करने का लोगों को
वायदा किया था परन्तु मंहगाई कम होने की बजाए कई गुना बढ़ गई । विदेश से
कालाधन वापिस लाने और गंगा साफ करने के वायदे खोखले साबित हुए । उन्होंने
युवाओं से पूछा कि मोदी ने लोगोें से वायदा किया था कि कालाधन वापिस आने पर
प्रत्येक भारतीय के बैंक खाते में 15-15 लाख आएगें क्या किसी के खाते मेें
पैसे आए । उन्होंने कहा कि मोदी लोगों को भविष्य दिखाकर ठगते है परन्तु
वर्तमान में धरातल पर कुछ नहीं ।
मुकेश
ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि यदि भाजपा वाले मोदी-मोदी बोलते है तो
कांग्रेसियों को राजा-राजा बोलना चाहिए चूंकि वीरभद्र सिंह देश में एक ऐसी
शख्सियत है जिन्होंने अपना पूरा जीवन प्रदेश के लोगों की सेवा में अर्पित
किया है । उन्होंने कहा कि शिलाई में विकास की जो भी ईंट लगी है वह सब
कांग्रेस पार्टी की देन है और हर्षवर्धन चौहान और इनके पिता गुमान सिंह
चौहान का विशेष योगदान रहा है । उन्होंने हर्ष चौहान को आधुनिक शिलाई के
निर्माता की संज्ञा दी । उन्होंने शिलाई कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं को
आभास करवाते हुए कहा कि यदि उन्होंने पिछले चुनाव के दौरान कुछ मेहनत की
होती तो आज हर्षवर्धन चौहान मंत्री पद पर आसीन होते ।
मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता : राहुल गांधी
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से 250 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती
Daily Horoscope