नाहन/सिरमौर। मुख्य संसदीय सचिव लोक निर्माण श्री विनय कुमार ने आज रेणुका से पांवटा के लिए वाया कटवाडी-बागडल, हिमाचल पथ परिवहन निगम की नई बस सेवा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि पांवटा के लिए रेणुका क्षेत्र से यह पहली बस ऐसी सेवा है जोकि अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों को कवर करेगी जिससे पांवटा जाने वाले लोगों को सीधी बस सेवा उपलब्ध होगी। सीपीएस ने कटवाडी-बागडल का भी दौरा किया और इन गांव के लोगों ने इस बस सेवा को आरंभ करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चालू वित वर्ष के दौरान प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को एक हजार नए बस परमिट जारी करने के लिए सरकार द्वारा बजट में प्रावधान किया गया है ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। सरकार द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में युवाओं को स्थानीय रूटों पर बसे चलाने के लिए परमिट भी जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विनय कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा सड़कों का जाल बिछाने के लिए प्रभावी पग उठाए गए है ताकि प्रदेश के सभी गांव सड़क सुविधा से जुड़ सके। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस व लोक निर्माण विभाग को निर्देश जारी किए गए है कि दोनों विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर जिला के सभी दुर्घटना संभावित स्थलों को चिन्हित करके उन सुरक्षा दिवार अथवा क्रेश बेरियर स्थापित किए जाऐं और इस कार्य समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए गए है। प्रदेश की बस्तियों को को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत 50 करोड़ की राशि व्यय की जाएगी।
दिल्ली चुनाव में हार से सबक ले कांग्रेस और 'आप', मिलकर लड़ते तो नतीजा कुछ और होता
'डबल डेटिंग' करने वाली कांग्रेस दिल्ली चुनाव में खाता नहीं खोल पाई : अनुराग ठाकुर
मिल्कीपुर उपचुनाव में अपनी शर्मनाक हार पर सपा जनता को जवाब दे : मायावती
Daily Horoscope