नाहन/सिरमौर। मुख्य संसदीय सचिव विनय कुमार आज अपने हाथों से कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। सबसे पहले काकोग में प्रवाह पेयजल योजना का शिलान्यास रखेंगे और उसके तुरंत बाद भगवान परशुराम मन्दिर प्रांगण तथा महिला मण्डल भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात पीपलीधाट में गांव उंगर काण्डो- काकोग और साथ लगती माईना धडेल पंचायत के गांव हेतू निर्मित उठाऊ पेयजल योजना तथा पीपलीघाट में लोक निर्माण विभाग के जेई कम स्टोर बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे। कल सीपीएस सांय 2 बजे नाहन में क्रिकेट टूर्नामैन्ट के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। शनिवार को ग्राम पंचायत गेहल डिमाईना में प्रातः 11:30 बजे पंचायत भवन, महिला मण्डल भवन गांव बडीच, गेहल डिमाईना के सांझा प्रांगण तथा बडवा गांव में महिला मण्डल भवन का लोकार्पण करेंगे। 21 मई को प्रातः 11 बजे भजौण्ड में उठाऊ सिंचाई योजना अरलू का लोकार्पण उनके हाथों से होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, उपराज्यपाल ने भंग की विधानसभा
बीजेपी की जीत पर खुश हुईं कंगना रनौत, 'दिल्ली' को दी 'बधाई'
मिल्कीपुर उपचुनाव में अपनी शर्मनाक हार पर सपा जनता को जवाब दे : मायावती
Daily Horoscope