शिमला। हिमाचल प्रदेश में रविवार को आंशिक बदली छाई है जबकि राज्य के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर जारी है। मौसम विभाग ने बताया कि नववर्ष की पूर्वसंध्या तक बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आईएएनएस को बताया, ‘‘पश्चिमी विक्षोभ एक जनवरी से इस क्षेत्र में सक्रिय हो जाएगा जिसके बाद कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी होगी।’’
शिमला, नरकंडा, कुफरी, मनाली और डलहौजी जैसे अधिकांश प्रमुख पर्यटक शहरों में एक जनवरी से मध्यम बर्फबारी हो सकती है।
शिमला में 5.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। शिमला में 12 दिसम्बर को पास के पहाड़ी गंतव्यों जैसे कुफरी, मशोबरा और नरकंडा में बर्फबारी हुई थी इसके बाद से यहां बर्फबारी नहीं हुई।
शिमला से लगभग 250 किलोमीटर दूर कुल्लू जिले में मनाली की पहाडिय़ां बर्फ की चादर में लिपटी हुई हैं।
लाहौल और स्पीति जिले में केलांग राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां पारा शून्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
राज्यसभा : जम्मू-कश्मीर से जुड़े बिल पर संसद की मुहर, शाह बोले - नए कश्मीर की शुरुआत
मध्यप्रदेश से शिव-राज की विदाई, मेहनत की मामा ने और मुख्यमंत्री बन गए मोहन यादव
जम्मू-कश्मीर के लोगों के हकूक की बहाली के लिए लड़ाई जारी रखने को हम प्रतिबद्ध : उमर
Daily Horoscope