सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। डेंगू संक्रमित मामलों की संख्या 881 पहुंच गई है। नाहन का अमरपुर मोहल्ला डेंगू हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। इसके अलावा अब जिले के विभिन्न इलाकों से डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसको लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। जिले में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को डीसी ऑफिस में एक बैठक भी आयोजित की। इसकी अध्यक्षता डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने की।
मीडिया से बातचीत करते हुए डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि डेंगू व जल जनित बीमारियों से निपटने के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध हो सकें।
डीसी ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि वे स्कूल में सुबह की प्रार्थना सभा में बच्चों को डेंगू बुखार और जल जनित बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दें, ताकि बच्चों के माध्यम से यह संदेश घर-घर तक पहुंच सके। उन्होंने नाहन नगर परिषद को शहर और डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में नियमित फॉगिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिले के उपमंडल अधिकारियों से डेंगू संक्रमण के मामलों की जानकारी ली तथा उन्हें इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक संक्रमित मच्छर कई लोगों को डेंगू से संक्रमित कर सकता है, इसलिए डेंगू से बचाव के लिए अपने घर व आसपास पानी इकट्ठा न होने दें तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें, कूलर व गमलों में पानी प्रतिदिन बदलते रहें।
--आईएएनएस
‘बच्चा किसी हार्ड ऑबजेक्ट से टकराया’, बोरवेल में गिरे आर्यन की मौत पर बोले सीएमओ दीपक शर्मा
सीपीआई डेटा से पहले भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला
दिल्ली-एनसीआर में कोल्ड वेव की दस्तक, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पहुंचा
Daily Horoscope