पांवटा साहिब/सिरमौर। पांवटा साहिब विधानसभा के आंज-भौज क्षेत्र की 8 पंचायतों के मौजिज लोगों की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष रघुवीर पुंडीर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में आंज-भौज क्षेत्र से सैंकडों मौजिज लोग शामिल हुए और अपने विचार रखें। सभी ने एकमत से सहमति बनने पर उम्मीदवार का साथ देने का ऐलान भी किया। बैठक में तय हुआ कि कि आंज-भौज की 8 पंचायतों व दून क्षेत्र की 5 पंचायतों यानि पूरे गिरिपार क्षेत्र की 13 पंचायतों के मौजिज लोगो की एक संयुक्त बैठक बुलाई जाएं। इनकी जिम्मेदारी कार्यकारी अध्यक्ष को सौंपी गई है। वह बैठक की रूपरेखा तय करेंगे। अब कार्यकारी अध्यक्ष की देखरेख में ही 13 पंचायतो की एक संयुक्त बैठक दून क्षेत्र की पंचायतो में होगी। इसकी तिथि कार्यकारी अध्यक्ष तय करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मौके पर बनौर पंचायत पूर्व चेयरमेन संतराम चौहान, पूर्व जिला परिषद सदस्य बलवीर सिंह चौहान, पूर्व प्रधान चतर सिंह, वर्तमान प्रधान सुनील चौहान, शिवा पंचायत से बलवीर सिंह, दौलतराम, कल्याण सिंह, जग्गीराम व केहर सिंह नघेता पंचायत से बीडीसी चेयरमेन रमेश तोमर, मनीष तोमर, जीत सिंह, पंचायत प्रधान सुरेष शर्मा, तोताराम शर्मा, खत्रीराम, पुंडीर केहर सिंह पुंडीर व श्यामलाल पुंडीर, टौरू पंचायत से कहान सिंह, पूर्व प्रधान संतराम तोमर, बडाणा से पूर्व जिला परिषद सदस्य शेर सिंह नेगी राजपुर से पूर्व प्रधान मामचंद गोयल, जग्गी लाला, अंबोया से जय प्रकाश, पंचायत प्रधान निषिकांत मेहता, डांडा पंचायत से धनवीर पुंडीर के अलावा क्षेत्र के पंचायत प्रधान उप-प्रधान, पंचायत सदस्य के अलावा 300 से अधिक लोगो ने भाग लिया।
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope