नाहन/सिरमौर। उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने बताया कि नशे जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए सिरमौर जिले में अफीम व भांग की खेती के उन्मूलन के लिए 21 अप्रैल से विशेष अभियान आरंभ किया जाएगा और इस कार्य को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने के लिए स्थानीय पंचायत, महिला मण्डल और गैर सरकारी संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा। अभियान दो चरणों में चलाया जाएगा। पहला चरण 21 अप्रैल से 20 मई तक चलाया जाएगा जिसमें नाहन, पच्छाद तथा पावंटा के क्षेत्रों में भांग व अफीम के पौधों को उखाड़कर नष्ट किया जाएगा। दूसरा चरण 1 मई से 31 मई तक चलाया जाएगा जिसमें राजगढ़, शिलाई तथा संगडाह के क्षेत्रों में अफीम व भांग के पौधों को उखाडकर नष्ट किया जाएगा। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी विशेष दल गठित करके भांग के पौधों को उखाड़ा जाएगा।
अभियान का शुभारम्भ 21 अप्रैल को पावंटा से किया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी अधिकारी व कर्मचारी इसमें भाग लेंगे। इसके अलावा गैर सरकारी संगठनों महिला मण्डलों, युवक मण्डलों, जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी लिया जाएगा।भांग के पौधों को अन्य स्थान पर ले जाने के लिए लोक निर्माण विभाग व सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के ट्रकों का इस्तेमाल किया जाएगा।
आम आदमी पार्टी से नहीं संभल रहा है पंजाब, पकड़े जाने पर मजबूरी में हटाया स्वास्थ्य मंत्री को - भाजपा
कांग्रेस के राजनीतिक मामलों के समूह में राहुल के साथ जी-23 के आजाद और आनंद शर्मा को मिली जगह
ज्ञानवापी मस्जिद मामला : गुरुवार को मुस्लिम याचिकाकर्ताओं पर सुनवाई करेगी कोर्ट
Daily Horoscope