नाहन। प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने पर चालू वित वर्ष के दौरान युवा सेवा एवं खेल विभाग के बजट में 41 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है ताकि युवा शक्ति की प्रतिभा को निखारने के अतिरिक्त उनका सही दिशा में मार्ग दर्शन हो सके। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव विनय कुमार ने नाहन में मां रेणुका क्रिकेेट क्लब द्वारा पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान उपस्थित लोगों और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों का बहुत महत्व है जिससे जहां बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है, वहीं पर विद्यार्थियों में अनुशासन, प्रतिस्पर्धा, परिश्रम की भावना उत्पन्न होती है जो बच्चों को अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करने में सार्थक सिद्ध होती है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीपीएस ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि सिरमौर के अनेक मेधावी खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिस्पधाओें में भाग लेकर प्रदेश और देश का नाम ऊंचा किया है जिसमें सिरमौर के समरेशजंग, गीता गोसाई, सीता गोसाई, प्रियंका नेगी, रीतू नेगी, अरूणा तोमर, गुलशन चौहान इत्यादि अनेक विभूतियां प्रमुख है। उन्होने छात्राओं का आहवान किया कि वह सिरमौर के प्रतिभावान खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर खेल के क्षेत्र में आगे बढ़े।
दिल्ली चुनाव में हार से सबक ले कांग्रेस और 'आप', मिलकर लड़ते तो नतीजा कुछ और होता
'डबल डेटिंग' करने वाली कांग्रेस दिल्ली चुनाव में खाता नहीं खोल पाई : अनुराग ठाकुर
मिल्कीपुर उपचुनाव में अपनी शर्मनाक हार पर सपा जनता को जवाब दे : मायावती
Daily Horoscope