शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, ‘आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। जिसमें कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी पार्टी, सीपीएम के नेता शामिल हुए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, हमने मौजूदा स्थिति के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की और इस बात पर सहमत हुए कि हिमाचल प्रदेश सांप्रदायिक सद्भाव का लंबा इतिहास वाला एक शांतिपूर्ण राज्य है।
हम सभी से राज्य में शांति और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हैं। हम देश-विदेश से आने वाले सभी पर्यटकों का स्वागत करते हैं, क्योंकि हिमाचल प्रदेश एक पर्यटन राज्य है।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विधानसभा अध्यक्ष से राज्य भर में स्ट्रीट वेंडरों के लिए नीतियां बनाने और शिमला में चल रहे स्थानीय विवादों को कानूनी तरीकों से तुरंत हल करने के लिए एक संयुक्त समिति बनाने का अनुरोध किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा, हिमाचल प्रदेश में काम करने का अधिकार सभी को है। लेकिन, सभी गतिविधियां कानून के दायरे में होती हैं। कानून से कोई भी ऊपर नहीं है और न कभी होगा।
प्रदेश में अवैध निर्माण को लेकर उन्होंने कहा, हिमाचल प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। हमारी सरकार अवैध निर्माण के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
हमारे समाज में सभी धर्मों का सम्मान सर्वोपरि है और हमें आपसी सौहार्द तथा सद्भावना को पूरी तरह से बनाए रखना है। सर्वधर्म समभाव हमारी संस्कृति की रीढ़ है और उसकी गरिमा की रक्षा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
सीएम ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, शिमला स्थित सचिवालय में सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें वर्तमान परिस्थितियों के हर पहलू पर गहन और सार्थक चर्चा हुई।
हम सभी एकमत हैं कि हिमाचल प्रदेश की पहचान उसके शांतिपूर्ण माहौल और आपसी सद्भाव में निहित है। हमें इस आपसी भाईचारे और सामाजिक ताने-बाने को मजबूत बनाए रखना है।
--आईएएनएस
एनसीबी ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर एक फैक्ट्री से 1800 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स जब्त की
एआई दुनिया के लिए परमाणु बम जिनता खतरनाक - विदेश मंत्री जयशंकर
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope