• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव:लोगों ने की बंपर वोटिंग

शिमला। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे से हुई। वोटिंग शाम 5 बजे तक चली। हिमाचल विधानसभा चुनाव में शाम चार बजे तक 64.8 प्रतिशत वोटिंग हुई। दोपहर 12 बजे तक 28.6 फीसदी मतदान हुआ। वहीं सुबह दो घंटे में यानी 10 बजे तक 13.72 फीसदी मतदान हुआ।


हिमाचल प्रदेश चुनावों में आजाद भारत के पहले मतदाता 100 वर्षीय श्याम शरण नेगी ने डाला वोट। उनका रेड कार्पेट पर स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बिलासपुर में अपना वोट डाला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनके बेटे विक्रमादित्य ने शिमला में अपना वोट डाला। मतदान शांतिपूर्ण हो रहा है। ईवीएम में गडबडी के कारण बिलासपुर के सदर विधानसभा सीट पर हंगामा जरूर हुआ। इन चुनावों में कांग्रेस के वीरभद्र सिंह और बीजेपी के प्रेम कुमार धूमल की सांख दांव पर लगी है। वोटिंग के दौरान बीजेपी के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हमने प्रचार के दौरान पूरे राज्य का दौरा किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। धूमल बोले कि पार्टी ने तो 50 प्लस का लक्ष्य रखा था लेकिन हमें 60 प्लस सीटें मिलेंगी।

वहीं हमीरपुर से लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के लोगों ने कांग्रेस से छुटकारा पाने का मन बना लिया है क्योंकि इन्होंने राज्य को लूटा है। यहां के लोगों को धूमल जी जैसे नेतृत्व की ज़रूरत है जो यहां के लोगों को 50,000 करोड के कजऱ् से मुक्ति दिला सकते हैं। ज्ञातव्य है कि कांग्रेस की तरफ से जहां एक बार फिर वीरभद्र सिंह सीएम के उम्मीदवार हैं वहीं बीजेपी ने प्रेम कुमार धूमल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है।

चुनाव निर्विघ्न कराने की सभी तैयारियां कर ली गई है। ईसीआई द्वारा राज्य में चुनावी गतिविधियों की लाइव मॉनिटरिंग के लिए राज्य में 2307 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग का इस्तेमाल किया जाएगा। इस चुनावी रण में 62 विधायकों सहित 337 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिसमें 19 महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं 112 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-voting counties for Himachal pradesh election 2017, Virbhadra says we will get 60 Plus seats
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: voting for himachal pradesh asssembly elections 2017, himachal pradesh asssembly elections 2017, himachal pradesh elections 2017, himachal pradesh chunav 2017, virbhadra singh vs dhumal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved