• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंचायती राज संस्थाओं को स्वावलम्बी, स्वायत्त बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत सरकार: परमार

Vipin Singh Parmar said, Government constantly trying to make Panchayati Raj institutions self-reliant, autonomous - Shimla News in Hindi

धर्मशाला। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायती राज संस्थाओं को स्वावलम्बी, स्वायत्त तथा सुदृढ़ बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। पंचायती राज संस्थाओं को अनेक वित्तिय शक्तियां प्रदान की गई हैं। प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं को कम्पयूट्रीकृत किया गया है तथा इन संस्थाओं में आवश्यक कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित बनाई गई है। वे आज सोमवार को 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले भडियाड़ा ग्राम पंचायत भवन की आधारशिला रखने के उपरांत एक जनसभा को सम्बोधित कर रहेे थे।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में सरकार प्रदेश के हर वर्ग के उत्थान और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा सरकार द्वारा गरीब लोगों के कल्याणार्थ करोड़ों रुपए की कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं। जिसका लाभ लोगों को प्राप्त हो रहा है।


120 परिवारों को बांटे निःशुल्क गैस कनेक्शन
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने गृहिणी सुविधा योजना के तहत 120 परिवारों को निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन वितरित किए। उन्होंने गृहिणी सुविधा योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि यह योजना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और उनकी सेहत की सुरक्षा और देशभर में स्वच्छ ईंधन का उपयोग बढ़ाने के लिए शुरू की गई थी। योजना से जहां महिलाओं को ईंधन लकड़ी एकत्रित करने के झंझट व चूल्हे के धुएं से छुटकारा मिला है, वहीं वन कटान पर रोक लगाने में भी मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 के अंत तक हिमाचल देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा जहां प्रत्येक परिवार के पास रसोई गैस सुविधा उपलब्ध होगी।


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार श्रमिक वर्ग के कल्याण तथा उनके बेहतर जीवन यापन को सुनिश्चित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं कार्यान्वित की गई हैं। उन्होंने बोर्ड में पंजीकृत लाभार्थियों को बोर्ड द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के तहत सामान वितरित किया। उन्होंने 57 लाभार्थियों को सोलर लैम्प, 87 लाभार्थियों को इंडक्शन, 364 लाभार्थियों को महिला साईकल वितरित कीं। उन्होंने बताया कि श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए 3 करोड़ 44 लाख 600 रुपए तथा श्रमिकों के बच्चों के विवाह के लिए 2 करोड़ 65 लाख 68 हजार रुपए की सहायता राशि वितरित की जा चुकी है।


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों के विकास के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड असंगठित क्षेत्र के कामगारों के कल्याण के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रहा है। उन्होंने कहा कि मजदूरों के कल्याणार्थ बोर्ड द्वारा सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई, शादी, बीमारियों आदि की स्थिति में नकद सहायता के अलावा वाशिंग मशीनें, सोलर लाईटें और साईकलें वितरित की जा रही हैं।


परमार ने सुनी जन समस्याएं
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने उनसे मिलने आए लोगों की समस्याएं सुनीं तथा अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान हेतू सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करें ताकि आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा हिमकेेयर व आयुष्मान योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 1 जनवरी, 2020 से स्वास्थ्य विभाग द्वारा हिमकेयर कार्ड बनाएं जाएंगे ताकि इस योजना से वंचित लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकें।


घोषणाएं

विपिन सिंह परमार ने इस अवसर पर पंचायत भवन भडियाड़ा के लिए पहले स्वीकृत राशि के अतिरिक्त 3 लाख रुपए देने तथा उच्च विद्यालय भडियाड़ा की छत के लिए 1 लाख 50 हजार देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी 10 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भडियाड़ा पीएचसी को शीघ्र ही सीएचसी में स्तरोन्नत कर दिया जाएगा। इस अवसर पर विधायक धर्मशाला विशाल नेहरिया, प्रदेशाध्यक्ष बास्केटबाल मनीष शर्मा, पूर्व विधायक संजय चौधरी, पूर्व विधायक सुरेन्द्र काकू, भडियाड़ा की प्रधान कुशला देवी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य गण मान्य लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Vipin Singh Parmar said, Government constantly trying to make Panchayati Raj institutions self-reliant, autonomous
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: himachal pradesh, health and family welfare minister vipin singh parmar, vipin singh parmar, chief minister jairam thakur, jairam sarkar, housewife facilitation scheme, himachal pradesh news, himachal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved