शिमला। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा है कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत आने वाले परिवारों के लिए प्रदेश में हिमकेयर योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश के लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से दोबारा से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस योजना के अंतर्गत जनवरी माह के दौरान 18,852 आवेदन पंजीकृत किए गए हैं, जिनमें 15,442 नये आवेदन और 3410 आवेदनों का नवीनीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि जनवरी माह में बिलासपुर में 1265, चम्बा में 747, हमीरपुर में 1851, कांगड़ा में 5748, किन्नौर में 205, कुल्लू में 956, लाहौल एवं स्पीति में 14, मण्डी में 2377, शिमला में 1773, सिरमौर में 1520, सोलन में 1457 और ऊना में 939 आवेदन पंजीकृत किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सभी पात्र परिवारों को पंजीकृत अस्पतालों के माध्यम से 5 लाख रुपए तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इस योजना के तहत पंजीकृत परिवारों के सदस्यों का पंजीकृत सरकारी व निजी अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत 31 मार्च, 2020 तक आवेदन पंजीकृत किए जाएंगे।
अमृतपाल मामला: पंजाब पहुंची NIA की टीम, टेकओवर कर सकती है केस
आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया ने जमानत याचिका की दायर
हंगामे के बीच लोक सभा में पास हुआ जम्मू-कश्मीर का बजट, सदन की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित
Daily Horoscope