• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने किया बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

Urban Development Minister Sarveen Chaudhary inaugurates multi-specialist surgical camp - Shimla News in Hindi

धर्मशाला। शाहपुर के सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं आकाश अस्पताल, नई दिल्ली के सौजन्य से बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर का शुभारंभ बुधवार को शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी द्वारा किया गया।
उन्होंने बताया कि इस बार यह शिविर 19 फरवरी से 22 फरवरी तक लगाया जा रहा है जिसमें शल्य चिकित्सा, स्त्री रोग एवं स्त्री एवं पुरुष नसबंदी एवं बिना टांके के मोतियाबिंद के बिना टांके के ऑपरेशन विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किए जायेंगे। इसके अलावा पहली बार लेजर विधि द्वारा, बवासीर, हिमोराइड्स/फिशर इत्यादि के तथा पित की पत्थरी, हर्निया, एपेंडिक्स इत्यादि के आप्रेशन दूरबीन विधि द्वारा किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि यह सभी ऑपरेशन निःशुल्क किए जायेंगे।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष यह शल्य चिकित्सा शिविर 11 जुलाई को आरम्भ किया गया था जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 562 मरीजों को इस शिविर में शल्य चिकित्सा का लाभ प्राप्त हुआ था जिसमें 201 सामान्य सर्जरी, 99 लघु सर्जरी, 40 गायनी एवं 62 सर्जरी आंखों के मरीजों की गई थी तथा 246 अल्ट्रासाउंड किए गए थे। उन्होंने कहा कि गत शिविर के दौरान किये गये सभी शल्य चिकित्सा आप्रेशनों के परिणाम बहुत ही सफल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार द्वारा ‘हिमकेयर’ तथा ‘सहारा’ जैसी अभिनव योजनायें आरंभ कर जरूरतमंद लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इस अवसर पर सरवीण चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कैंसर, अधरंग, मकुलर डिस्ट्रॉफी, थेलेसेमिया तथा पार्किन्सन जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों की देखभाल के लिए ‘सहारा योजना’ आरम्भ की गई है। योजना के तहत रोगी को 2000 रुपये प्रतिमाह की सहायता राशि प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक अपने हिम केयर योजना के पंजीकरण नहीं करवाए हैं, वह 31 मार्च, 2020 से पूर्व अपना पंजीकरण करवाकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर शुरू की गई हिम केयर योजना के तहत प्रति परिवार 5 लाख रुपए के निःशुल्क इलाज का प्रावधान है।

इस अवसर पर आकाशदीप अस्पताल दिल्ली के निदेशक विमर्श रैणा, एसडीएम जगन नाथ ठाकुर, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहन चौधरी, चिकित्सा अधीक्षक मीनाक्षी राय, आईपीएच के अधिशासी अभियंता राजीव महाजन, दीपक अवस्थी, प्रीतम, अश्विनी सहित आशा वर्कर और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Urban Development Minister Sarveen Chaudhary inaugurates multi-specialist surgical camp
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: himachal pradesh, shahpur, civil hospital, department of health and family welfare, national health mission, akash hospital, multi specialist surgical camp, urban development, housing and town planning minister sarveen chaudhary, sarveen chaudhary, himachal pradesh news, himachal news\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved