• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शहरी विकास मंत्री ने 9 पंचायतों के 230 परिवारों को बांटे गैस कनेक्शन

Urban Development Minister distributes gas connections to 230 families of 9 panchayats - Shimla News in Hindi


धर्मशाला। शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने आज शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत घरोह में एक जनसभा को सम्बोधित करतेे हुये कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी "हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना" के द्वारा महिला सशक्तिकरण व पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिल रही है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के अर्न्तगत सभी हिमाचली परिवारों को चाहे वेे किसी भी वर्ग के हों तथा जिनके पास पहले से घरेलू गैस कनेक्शन नहीं हैं, को सरकार द्वारा निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना और केन्द्र सरकार की "उज्ज्वला योजना" के लाभार्थियों को एक अतिरिक्त गैस रिफिल भी मुफ्त दिया जा रहा है। इससे प्रदेश के लगभग 2 लाख परिवारों को लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 वर्षों के भीतर सभी परिवारों को गैस कनेक्शन की सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति पर हिमाचल ऐसा करने वाला देश का प्रथम राज्य बन जाएगा जिसके सभी परिवारों के पास गैस चूल्हा होगा।
सरवीन चौधरी ने इस अवसर पर हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अर्न्तगत घरोह, लांझणी, नागनपट्ट, कुठारना, करेरी, भितलु, कल्याड़ा, सुदेड़ तथा भल्ला के गांवों के 230 पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये। उन्होंने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत प्रदेश में लगभग। 1.50 लाख पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये गये हैं।

उन्होंने कहा कि कैंट नाला रोड़, करेरी के लिये 153 लाख रुपये उपलब्ध करवा दिये गये हैं और शीघ्र ही इसका कार्य शुरू करवा दिया जायेगा।
इस अवसर अधिशासी अभियंता आईपीएच राजीव महाजन, सहायक अभियंता वल्वित, तहसीलदार पीएन रघुवंशी, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक मोहिन्द्र धीमान, प्रधान घरोह तिलक राज सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Urban Development Minister distributes gas connections to 230 families of 9 panchayats
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: urban development, housing and town planning minister sarveen chaudhary, himachal pradesh\s himachal grihini suvidha yojna, ujjwala yojana, executive engineer iph rajiv mahajan, सरवीन चौधरी, राजीव महाजन, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved