शिमला। वन एवं मत्स्य मंत्री हिमाचल प्रदेश ठाकुर सिंह भरमौरी ने दिल्ली में आॅल इण्डिया कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। उन्होंने देश के जनजातीय क्षेत्रों के विषय में लम्बी बातचीत की। भरमौरी ने राहुल गांधी हिमाचल को प्रदेश के जन जातीय क्षेत्रों विशेष रूप से चम्बा जिले के जन जातीय क्षेत्रों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि चंबा जिला की पांगी घाटी प्रकृति सौंदर्य की एक अद्भुत मिशाल है और यहां प्रकृति पर्यटन की अपार सम्भावनाएं है लेकिन मुलभूत सुविधाओं के अभाव में यह घाटी विश्व के अधिकतर पर्यटकों को आकर्षित करने में असमर्थ है। इस जन जातीय क्षेत्र के विकास के लिए अच्छे सम्पर्क मार्गों व सड़कों की आवश्यकता है। उन्होंने कांग्रेस के उपाघ्यक्ष से निवेदन किया कि इस क्षेत्र के विकास के लिए जीआरइएफ के तहत सड़कों का विकास किया जाए व चंबा जिला के जन जातीय क्षेत्रों के लिए एक नई नीति बनाई जाए। ठाकुर ने इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी से पांगी घाटी के दौरे के लिए भी आग्रह किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope