शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देश में हाल ही में हुई नृशंस हत्याओं पर दुख जताते हुए कहा कि इस कठिन घड़ी में कांग्रेस पीड़ितों के साथ खड़ी है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्दोष पर्यटकों और नागरिकों की हत्याएं निंदनीय हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा, “जो भी देश की सरकार इस मामले में कार्रवाई करेगी, कांग्रेस उसका समर्थन करेगी। हम चाहते हैं कि जिसने भी ये हत्याएं की हैं, उन्हें सबक सिखाया जाए।" उन्होंने आगे कहा कि भाजपा राष्ट्रवादी कांग्रेस पर सवाल उठाकर दरअसल अपना ही अपमान कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के रुख को भी दोहराया और कहा, “राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा है कि देश के प्रधानमंत्री जो भी सख्त कार्रवाई करेंगे, कांग्रेस कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ी रहेगी। हम एकजुट होकर राष्ट्रहित में निर्णयों का समर्थन करेंगे।”
मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश में सुरक्षा और आतंकवाद को लेकर माहौल संवेदनशील है। उन्होंने अपने वक्तव्य में एकता और राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए राजनीति से ऊपर उठकर सामूहिक सहयोग की अपील की।
इजरायली रक्षा मंत्री ने खामेनेई को युद्ध अपराधों पर सद्दाम जैसा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी
पाकिस्तान : बलूचिस्तान के हालात पर मानवाधिकार संस्था चिंतित, नागरिकों पर हमले को लेकर सरकार से पूछा सवाल
ईरान ने तेल अवीव में इजरायली खुफिया ठिकानों पर हमला किया
Daily Horoscope