शिमला। पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग 15 जुलाई को शिमला स्थित पीटरहॉफ होटल में राज्य पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार-2017 के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कर रहा है, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह करेंगे। हिमाचल प्रदेश सरकार में प्रदेश के विभिन्न संस्थानों/व्यक्तियों द्वारा राज्य में पर्यावरण संरक्षण व सतत् विकास को बढ़ावा दने के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार प्रारम्भ कर प्रतिवर्ष देने का निर्णय लिया है। इस पुरस्कार के लिए एक प्रतियोगी प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न श्रेणियों के व्यक्तियों/गैर-सरकारी संगठनों/संस्थाओं को चुना गया है। इस आयोजन में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में संस्थाओं/व्यक्तियों द्वारा कार्यान्वित सर्वोत्तम कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रथम पुरस्कार विजेता को 50 हजार रुपये एवं दूसरा पुरस्कार 25 हजार रुपये की राशि के अतिरिक्त प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतिवर्ष दिए जाने वाले हिमाचल प्रदेश पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार को प्रदेश में कार्यरत विभिन्न श्रेणियों के अन्तर्गत नगरपालिकाओं द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन, होटल एवं रिसॉर्ट्रस, शैक्षणिक संस्थानों (स्कूलों के अलावा), स्कूलों, कार्यालय परिसरों, उद्योगों, पंचायतों, चिकित्सालयों, शहरी स्थानीय निकायों, निवासी कल्याण समितियों, रेस्तरां, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों/हवाई अड्डों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए शामिल किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा पर्यावरण उत्कृष्टता पर सर्वोंत्तम पद्धतियों का संकलन पुस्तक का अनावरण भी किया जाएगा। यह प्रकाशन पर्यावरण के संरक्षण के लिए पुरस्कार विजेताओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनाई गई सर्वोत्तम पद्धतियों का संग्रह है, जो प्रदेश वासियों को अपने पर्यावरण को सहेजने की दिशा में कार्य करने के लिए सकारात्मक दिशा में मार्गदर्शक सिद्ध होगा। यह प्रयास प्रदेशवासियों को सतत् विकास के साथ हमारे बहुमूल्य पर्यावरण का सम्मान करने के लिए प्रेरित करेगा।
देशभर में दशहरे की धूम : लाल किले में रावण दहन, राष्ट्रपति मुर्मु और PM मोदी ने राम-लक्ष्मण को तिलक किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
Daily Horoscope