• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विधानसभा चुनाव के लिए हिमाचल ने केंद्र से मांगे छह हजार सुरक्षा जवान

shimla news : Himachal demands six thousand security jawans from the Center for assembly elections - Shimla News in Hindi

शिमला। विधानसभा चुनाव के मद्देजनर हिमाचल प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से 70 कंपनियों की मांग की है। इसके तहत छह हजार अर्धसैनिक बलों के कर्मियों व कमांडो दस्तों की जरूरत बताई गई है। गुजरात में होने वाले चुनाव के साथ हिमाचल में विधानसभा चुनाव होंगे। इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए जवानों और अधिकारियों के संबंध में तैयारी की जा रही है।

प्रदेश में वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्र सरकार से 70 अर्धसैनिक कंपनियों की मांग की गई थी। हालांकि केंद्र सरकार ने 60 कंपनियां उपलब्ध करवाई थीं। इस बार लगभग 250 मतदान केंद्रों में इजाफा हुआ है। इसी को देखते हुए अर्धसैनिक बलों के छह हजार जवानों की आवश्यकता जताई गई है। प्रदेश के 19 हजार पुलिस कर्मियों व गृहरक्षकों को मतदान केंद्रों सहित अन्य सुरक्षा का जिम्मा सौंपा जाएगा। प्रदेश के थानों व चौकियों में करीब साढ़े तीन हजार जवान तैनात हैं। इसके अलावा हिमाचल पुलिस के साढ़े 12 हजार कर्मियों और हिमाचल गृहरक्षक के 6500 जवानों को तैनात किया जाएगा।

निर्वाचन विभाग और प्रदेश पुलिस द्वारा सुरक्षा के लिए बनाई गई योजना के तहत अतिसंवदेनशील मतदान केंद्रों पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को तैनात किया जाएगा। इसमें एक जीओ स्तर के अधिकारी के अलावा दो हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल तैनात होंगे। संवेदनशील मतदान केंद्रों में जीओ स्तर का एक अधिकारी और हेड कांस्टेबल या कांस्टेबल को तैनात किया जाएगा। महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रदेश में पहली बार 136 महिला बूथ स्थापित किए जा रहे हैं। इन महिला बूथ पर पीठासीन अधिकारियों के साथ मतदान अधिकारी व सुरक्षा कर्मी भी महिलाएं ही होंगी।

हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत का कहना है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव निष्पक्ष तरीके से करवाने के लिए केंद्र सरकार से अतिरिक्त सुरक्षा बल की मांग की गई है। चुनाव की घोषणा के बाद केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां प्रदेश में आनी शुरू हो जाएंगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-shimla news : Himachal demands six thousand security jawans from the Center for assembly elections
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: himachal demands six thousand security jawans, himachal pradesh assembly elections, himachal pradesh assembly elections 2018, himachal pradesh elections, assembly elections, himachal pradesh election department, himachal pradesh police, shimla hindi news, himachal pradesh hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved