• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जयराम सरकार का सबसे बड़ा फेरबदल, 18 अफसर बदले

shimla news : biggest reshuffle of Jairam Government, 18 officers changed - Shimla News in Hindi

शिमला। हिमाचल की जयराम ठाकुर सरकार ने अपने एक सप्ताह के कार्यकाल में सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया है। नए साल के पहले ही दिन यह प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। सचिवालय में तैनात उच्चाधिकारियों के विभागों में बदलाव करते हुए सरकार ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है।

जयराम सरकार ने महत्वपूर्ण विभागों में अपनी पसंद के अधिकारियों को तैनात कर दिया है। सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव स्तर के अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया है।

इनका हुआ फेरबदल

- प्रशासनिक फेरबदल में अतिरिक्त मुख्य सचिव तरुण श्रीधर से छीने कार्मिक, राज्य और ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण विभाग, अब पशुपालन और मत्स्य विभाग का सौंपा जिम्मा।
- वरिष्ठ एसीएस श्रीकांत बाल्दी को कृषि का अतिरिक्त जिम्मा, वर्तमान में संभाल रहे हैं वित्त, योजना, आर्थिकी-सांख्यिकी और 20 सूत्री कार्यक्रम का जिम्मा।
- एसीएस मनीषा नंदा को पर्यवारण, विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी के साथ-साथ सूचना एवं जनसंपर्क, पर्यटन एवं नागरिक उड्यन विभाग का अतिरिक्त प्रभार।
- एसीएस अनिल कुमार खाची को हिमाचल टैक्स ट्रिब्यूनल का अतिरिक्त प्रभार।
- एसीएस तरुण कपूर को वन, टीसीपी और शहरी विकास का जिम्मा।
- एसीएस निशा सिंह को एसीएस आयुर्वेद, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज के अलावा श्रम एवं रोजगार का जिम्मा।
- प्रधान सचिव संजय गुप्ता को तकनीकी शिक्षा, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग।
- प्रधान सचिव आरडी धीमान को कार्मिक, उर्जा, सहकारिता और उद्योग विभाग, राज्य बिजली बोर्ड के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार।
- प्रधान सचिव प्रबोध सक्सेना को स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय विभाग अधिकारिता का जिम्मा।
- प्रधान सचिव जगदीश चंद्र को बागवानी, आबकारी एवं कराधान, IT, गृह एवं विजिलेंस विभाग का जिम्मा।
- प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा को खाद्य एवं आपूर्ति, CA और जनजातीय विकास विभाग का जिम्मा।
- IAS देवेश कुमार को IPH की जिम्मेदारी, HPPCL के MD का अतिरिक्त प्रभार।
- आईएएस अरुण कुमार शर्मा होंगे शिक्षा सचिव।
- IAS आरएन बत्ता को कॉपरेटिव सोसायटीज के रजिस्ट्रार का जिम्मा, योजना विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार, मंडलीय आयुक्त शिमला का भी कार्यभार।
- सचिव पूर्णिमा चौहान को प्रशासनिक सुधार के अलावा भाषा, कला एवं संस्कृति के सचिव का जिम्मा।
- IAS आर सेलवम को आबकारी एवं कराधान आयुक्त शिमला।
- राज्यपाल के सचिव IAS राजेश शर्मा को उद्योग विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार।
- मुख्यमंत्री के उप सचिव केवल शर्मा को निदेशक लघुबचत का अतिरिक्त जिम्मा।
इस फेरबदल के बाद अब एक-दो दिन में डीसी और एसडीएम भी बदले जाएंगे। साथ ही पुलिस विभाग में भी बड़े फेरबदल की तैयारी चल रही है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-shimla news : biggest reshuffle of Jairam Government, 18 officers changed
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shimla news, biggest reshuffle of jairam government, jairam government in himachal pradesh, tranfers in himachal pradesh, himachal pradesh chief minister jairam thakur, shimla hindi news, shimla latest news, himachal pradesh hindi news, शिमला समाचार, हिमाचल प्रदेश समाचार, जयराम सरकार का बड़ा फेरबदल, हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved