• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शिमला बार एसोसिएशन ने ऑपरेशन सिंदूर एवं भारतीय सेना के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा

Shimla Bar Association organised Tiranga Yatra in honour of Operation Sindoor and Indian Army - Shimla News in Hindi

शिमला। शिमला बार एसोसिएशन द्वारा भारतीय सेना के अद्वितीय साहस एवं हाल ही में संपन्न ऑपरेशन सिंदूर में जवानों के शौर्य को नमन करते हुए कोर्ट परिसर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा न केवल देशभक्ति की भावना का प्रतीक रही, बल्कि अधिवक्ता समुदाय के राष्ट्र के प्रति समर्पण का भी जीवंत उदाहरण बनी। इस गरिमामयी अवसर पर शिमला संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद सुरेश कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में भारतीय सेना के पराक्रम, बलिदान और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम सैनिकों के सम्मान और गौरव को समाज के हर स्तर तक पहुँचाएं। उन्होंने शिमला बार एसोसिएशन की इस पहल को अत्यंत प्रेरणादायक बताया।
इस आयोजन में कैलाश फेडरेशन के पूर्व चेयरमैन रवि मेहता जी, भारतीय जनता पार्टी, जिला शिमला के अध्यक्ष केशव चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता यशपाल ठाकुर, प्रदेश युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष एवं अधिवक्ता एम. सी. भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त बार एसोसिएशन के अनेक सम्मानित सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। इनमें प्रमुख रूप से मुनिश महेंद्रू, विपिन शर्मा, भूषण शर्मा, दिनेश चौहान, सुनीता सूद, संजीव शर्मा, रानी ठाकुर एवं महेंद्र ठाकुर सहित अनेक अधिवक्ता गण उपस्थित रहे, जिन्होंने तिरंगा यात्रा में भाग लेकर वीर जवानों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
तिरंगा यात्रा कोर्ट परिसर से आरंभ होकर गरिमापूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘जय हिंद’ के नारों से वातावरण गूंज उठा, जिससे समस्त परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया।

कार्यक्रम के समापन पर प्रदेश युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष एवं अधिवक्ता एम. सी. भारद्वाज ने सभी विशिष्ट अतिथियों, अधिवक्ताओं एवं सहभागियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार की देशभक्ति पूर्ण गतिविधियाँ समाज में सकारात्मक ऊर्जा एवं राष्ट्रीय एकता का संचार करती हैं।

डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल का एक बेंच चंडीगढ़ से शिमला जल्द होगा शिफ्ट : कश्यप

कश्यप ने बताया कि लोक सभा चुनाव में हमें जो कमिटमेंट की थी वह पूरी भी को। हमने आज के कार्यक्रम में लाइब्रेरी के लिए सांसद निधि से पांच लाख रु की घोषणा भी की। सांसद होने ने नाते मैने डेट रिकवरी tribunal यानी डीआरटी को शिफ्ट करने की मांग केंद्र सरकार से भी उठाई, जो कि आने वाले समय में चंडीगढ़ से हिमाचल शिफ्ट किया जाएगा। मैंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया भी डीआरटी ट्रिब्यूनल का एक बेंच यहां शिफ्ट किया जाएगा । अभी तक चंडीगढ़ में कुल तीन बेंच है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Shimla Bar Association organised Tiranga Yatra in honour of Operation Sindoor and Indian Army
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shimla, bar association, indian army, operation sindoor, tiranga yatra\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved