• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राष्ट्रिय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हमीरपुर में 24 नवंबर को होगा चयन

Selection will be made for the National Masters Athletics Championship in Hamirpur on 24 November - Shimla News in Hindi

शिमला। सिंथेटिक ट्रैक अणु, हमीरपुर में 24 नवम्बर को प्रातः 8 बजे हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स ट्रायल मीट का आयोजन किया जाएगा। मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन हमीरपुर के सचिव दिनेश कुमार (हिमाचल पुलिस) ने बताया कि इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य हिमाचल के उन खिलाडियों को मंच प्रदान करना है जिनकी आयु 35 वर्ष या उससे अधिक है, परन्तु वे निजी व्यस्तता या अन्य कारणों से खेलों से दूर हो गए हैं।

प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले से खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। चयन प्रतियोगिता में महिलाओं व पुरुषों के 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर व 10000 मीटर, लॉन्ग जम्प, ट्रिपल जम्प और हाई जम्प, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट व जेवेलिन थ्रो के इवेंट्स होंगे।

चयनित मास्टर्स एथलीट 41वीं राष्ट्रिय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप जो की 9 से 14 फरवरी, 2020 को इम्फाल, मणिपुर में आयोजित की जा रही है, में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जो भी मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेना चागते हैं वे अपनी जिला एसोसिएशन के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। अगले साल होने वाली वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप जोकि जुलाई 2020 में टोरंटो, कनाडा में आयोजित की जायेगी, के लिए भी खिलाडियों का चयन इसी 41वीं राष्ट्रिय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक एथलीट 24 नवम्बर, 2019 प्रातः 8 बजे सिंथेटिक ट्रैक अणु, हमीरपुर में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं, अपने साथ एक पासपोर्ट साइज़ फोटो व आधार कार्ड या कोई भी पहचान पत्र अवश्य लायें।

प्रतियोगिता में हिमाचल के मास्टर्स एथलीट्स उच्च स्तर का प्रदर्शन करें व प्रदेश का मान बढ़ायें ऐसा हमारा प्रयास है। मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन हिमाचल प्रदेश द्वारा गठित उच्च स्तरीय चयन बोर्ड का नेतृत्व एशियन गोल्ड मेडेलिस्ट भीष्म सिंह चौहान, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जीत राम शर्मा (कोषाध्यक्ष) व रिपूदमन कौशिक (अध्यक्ष) मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया - हिमाचल प्रदेश करेंगे।

हिमाचल प्रदेश सरकार अपनी नयी खेल नीति में मास्टर्स एथलेटिक्स को प्रोत्साहन देने के लिए कईं योजनाएँ तैयार कर रही है, सरकार का प्रयास है की खेलों के माध्यम से प्रदेश का हर नागरिक रोगों व नशे से दूर रह कर उत्तम स्वाथ्य को प्राप्त करे। इसी दिशा में मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया - हिमाचल प्रदेश, इस चयन परीक्षण (Selection Trial) को आयोजित कर रहा है, जिससे प्रदेश के हर क्षेत्र के मास्टर्स खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके। कृपया यह सुनिश्चित करें की आप समय पर पहुँचे व अपने साथ अन्य मास्टर्स एथलीट्स को भी प्रोत्साहित करें की वह भी सम्मिलित हों।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Selection will be made for the National Masters Athletics Championship in Hamirpur on 24 November
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: national masters athletics championship, hamirpur, 24 november, selection, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved