• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कांग्रेस लोकसभा चुनावों में हार सुनिश्चित देखकर ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रही

Seeing the defeat of Congress in the Lok Sabha elections, the fault is sitting on the EVM - Shimla News in Hindi

शिमला। शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने शनिवार को जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत पच्छाद विधासभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा है कि कांग्रेस लोकसभा चुनावों में हार सुनिश्चित देखकर ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी जनविरोधी नीतियों और दिशाहीन राजनीति पर आत्मालोचन करने की बजाय हमेशा बली का बकरा ढ़ूढती है। वह सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग, सीएजी जैसी बड़ी सवैधानिक संस्थाओं और सेना पर एक बड़े षडयंत्र के तहत निशाना साध रही है ताकि देश में अराजकता का माहौल बनाया जा सके। लेकिन जनता के सामने कांग्रेस की यह साजिश बेनकाब हो चुकी है।

सुरेश कश्यप ने कहा कि देशभर में मोदी लहर को सुनामी में बदलता देख कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत सभी बड़े नेता बौखलाहट में हैं। वे भाजपा नेताओं के खिलाफ चरित्र हनन के साथ-साथ महिलाओं के प्रति भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में वे संविधानिक संस्थाओं के प्रति भी ज़हर उगलते हैं। चुनाव आयोग जैसी निष्पक्ष संवैधानिक संस्था पर बेबूनियाद आरोप लगाकर उसकी विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लगाने के पीछे भी यही कारण है। कांग्रेस कह रही है कि चुनाव आयोग और ईवीएम पर उसे विश्वास नहीं है। वह झुठे आरोप लगाती है कि ईवीएम सही ढंग से काम नहीं कर रही है जबकि सच्चाई इससे ठीक उलट है। जब कांग्रेस चुनाव जीतती है तो ईवीएम ठीक होती है और जब हारती है तो उसे वोटिंग मशीन खराब लगती है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवमानना का नोटिस जारी किया जाना एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। वह समझते हैं कि बड़े राजनीतिक घराने का वारिस होने के नाते वे सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर है। रफैल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का नाम लेकर वे खुद फैसले बताने लगे जोकि सरासर अदालत की अवमानना है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) द्वारा कांग्रेस शासनकाल के हजारो करोड़ रूपए के घोटाले उजागर करने के बाद कांग्रेस ने इस संवैधानिक संस्था पर भी निराधार आरोप लगाए थे।

देश की बहादुर सेनाओं का सम्मान करने की बजाय कांग्रेस उनके शौर्य पर सवालिया निशान लगाती रही है। कांग्रेस अध्यक्ष उन लोगों के समर्थन में धरने पर जाते हैं जो “भारत तेरे टुकड़े होंगे-इंशा अल्लाह इंशा अल्लाह“ के नारे लगाकर सेना को बलात्कारी बताते हैं। राहुल गांधी का वह शर्मनाक बयान सबको पता है जिसमें उन्होंने देश के सेना अध्यक्ष को “सड़क का गुंडा“ कहा था। कांग्रेस के ऐसे देशविरोधी काम उस बड़ी साजी का हिस्सा है जिस के अंतर्गत देश में अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि देश की जनता अब बहुत जागरूक और समझदार हो चुकी है। वह कांग्रेस की साजिशों को अच्छी तरह समझती है। इसलिए हार को सामने देखकर कांग्रेस ने बौखलाहट में ईवीएम एवं अन्य संवैधानिक संस्थाओं पर हमले तेज़ कर दिए है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Seeing the defeat of Congress in the Lok Sabha elections, the fault is sitting on the EVM
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bjp candidate suresh kashyap, shimla parliamentary constituency, evm, lok sabha chunav 2019, general election 2019, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved