• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त भारत पर काम करें विद्यालय: उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर

Schools should work on cleanliness, environmental protection and plastic-free India: Industry Minister Bikram Thakur - Shimla News in Hindi

धर्मशाला। विद्यालयों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ, शिक्षकों और विद्यार्थियों के समूह बनाकर स्वच्छता, प्लास्टिक मुक्त भारत और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर कार्य करना चाहिए। उद्योग, श्रम, रोजगार व तकनीकी शिक्षा मंत्री बिक्रम ठाकुर जस्वां परागपुर विधान सभा क्षेत्र के चलालि में धौलाधार एनडी पब्लिक स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बोल रहे थे।

बिक्रम ठाकुर ने इस कार्यक्रम में अपनी धर्मपत्नी ममता ठाकुर साथ शिरकत की। उन्होंने कहा "सही शिक्षा वही है जो हमें देश-समाज के कल्याण और उत्थान के लिए प्रेरित करे। इसलिए अपनी पढ़ाई के साथ समाज में पनप रही हर बुराई को समाज से हटाने की जिम्मेदारी युवा विद्यार्थियों को लेनी चाहिए।"

उन्होंने कहा "युवा-विद्यार्थी सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के राजदूत के रूप में कार्य करें।" इस दौरान स्कूली बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्लास्टिक मुक्त भारत जैसे विषयों पर प्रस्तुतियाँ दी और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उद्योग मंत्री ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम हीं भारत की सांस्कृतिक एकता को दर्शाते हैं। उद्योग मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए 11 हजार रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और विभिन्न खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इसके साथ ही खेलों और अन्य गतिविधियों में प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन करने वाले लगभग 30 विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी 1100 रुपए की नकद राशि भेंट की।
उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर उनके योगदानों को याद किया। उन्होंने कहा कि यह अटल बिहारी वाजपायी का ही योगदान है कि आज हिमाचल विकास के पथ पर अग्रसर है।

इसके अलावा उद्योग मंत्री ने विद्यालय को आने वाले मार्ग और खेल मैदान बनवाने का आश्वासन दिया। विद्यालयों की भूमिका पर बोलते हुए बिक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताए गये प्रकल्पों पर विद्यालय गम्भीरता से कार्य करें। इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रश्नोत्तरी और भाषण जैसी प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन भी करवाया जाए।
इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए बिक्रम ठाकुर ने कहा कि अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावक बच्चों से निरंतर संवाद करें और उनके पाठयक्रम पर उनसे चर्चा करें। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, फार्मेसी महाविद्यालय, आदर्श आइटीआई और केंद्रीय विद्यालय के निर्माण से यह क्षेत्र एजुकेशन हब के रूप में विकसित होगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है और प्रदेश अन्य राज्यों के लिए एक आदर्श के रूप में उभरा है।

बिक्रम ठाकुर ने बच्चों से नशे से दूर रहने और रचनात्मक गतिविधियों में आगे बढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि स्वस्थ मन और काया के लिए वह योग और व्यायाम को अपने जीवन में अपनाएँ।

इसके उपरांत उद्योग मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये।

इस अवसर पर एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर, जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा, मंडलाध्यक्ष विनोद शर्मा, डीएसपी देहरा आर.एस राणा, निदेशक उद्योग विभाग धर्मेन्द्र कुमार, मीडिया प्रभारी सुशील शर्मा, अरविंद प्रभाकर, कूल के मुख्याध्यापक अनुज शर्मा, स्थानीय पंचायत प्रधान एवं प्रतिनिधी, विभिन्न विभागों से आए अधिकारी व कर्मचारी, स्कूल के अध्यापक, कर्मचारी व बच्चे, बच्चों के अभिवावक व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Schools should work on cleanliness, environmental protection and plastic-free India: Industry Minister Bikram Thakur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: industries, labor, employment and technical education minister bikram thakur, bikram thakur\s wife mamta thakur, chief minister jairam thakur, जयराम ठाकुर, ममता ठाकुर, बिक्रम ठाकुर, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved