• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में किए जा रहे विशेष प्रयास: सरवीन चौधरी

नशे से दूर रहें युवा: सरवीन ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि युवा भारत का भविष्य है तथा उनका स्वस्थ रहना अति आवश्यक है। उन्होंने अध्यापकों तथा अभिभावकों से भी आह्वान किया कि वह बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें।


इससे पूर्व स्कूल की प्रधानाचार्य मधु शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए 15 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर मेरे स्कूल से निकले मोती कार्यक्रम के तहत सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी रविन्द्र नाथ व राजकीय डिग्री काॅलेज ज्वाली के प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा को सम्मानित किया गया। उन्होंने शैक्षणिक, खेल तथा अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए।


ये की घोषणाएं: शहरी विकास मंत्री ने पाठशाला की छत के लिए डेढ़ लाख रुपए, स्टेज के लिए 75 हजार तथा इंटरलॉक टाइलें लगवाने के लिए 1.50 लाख रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि 215.26 लाख रुपए की लागत से बनने वाली लांझनी से नरघोटा लिंक सड़क की डीपीआर तैयार कर एडवाइजर (प्लांनिंग) को भेजी गई है तथा शीघ्र ही इसका कार्य शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही 153.56 लाख से निर्मित होने वाले केंट नाला का कार्य प्रगति पर है और 50 लाख रुपए खर्च कर चंबी धर्मशाला रोड का चौड़ाई व टायरिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि हरिजन बस्ती ओडर को 12 लाख रुपए दिए गए हैं। उन्होंने भितलू से कुट सड़क के टायरिग वर्क के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि भितलू से कुट्ट सड़क के लिए 1 करोड़ 12 का टेंडर हो गया है जिसे शीघ्र शुरू करने के आदेश दिए गए हैं।

इस अवसर पर सुधेड की प्रधान सपना देवी, घरोह की प्रधान कांता देवी, भत्तला के प्रधान ओम प्रकाश , एसएमसी के प्रधान राजेश राणा, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय, प्रांत अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश शिक्षिक महासंघ पवन कुमार, एक्सईएन संजीव महाजन सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, स्कूल के अध्यापक, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे।

यह भी पढ़े

Web Title-Sarveen Chaudhary said, Special efforts are being made to provide quality education to students
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: himachal pradesh, urban development, housing and town planning minister sarveen chaudhary, sarveen chaudhary, quality education, educational institutions, government of himachal pradesh, chief minister jairam thakur, jairam government, bjp, himachal pradesh news, himachal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi, sarveen chaudhary said, special efforts are being made to provide quality education to students
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved