• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जीएसटी राजस्व बढ़ाने और रिटर्न प्रतिशतता दर बढ़ाने को दें प्राथमिकताः संजय कुंडू

Sanjay Kundu said Give priority to increase GST revenue and increase return percentage rate - Shimla News in Hindi

शिमला। मुख्यमंत्री और राज्य कर एवं आबकारी विभाग के प्रधान सचिव संजय कुंडू ने रविवार सायं हिमाचल भवन चण्डीगढ़ में विभागीय अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में राजस्व बढ़ाने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
संजय कुंडू ने जीएसटी राजस्व बढ़ाने के लिए निर्देश देते हुए इस बात पर विशेष बल दिया कि रिटर्न भरने की प्रतिशतता को वर्तमान की दर से बढ़ाते हुए इसे 95 प्रतिशत तक लाया जाए ताकि सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी की जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जीएसटी के जो पंजीकृत करदाता पिछले छह माह से अपना टैक्स रिटर्न नहीं भर रहे हैं, उनके पंजीकरण रद्द किए जाएं।
उन्होंने कहा कि जीएसटी में जिन करदाताओं का दो बार पंजीकरण हुआ है उनको भी रद्द किया जाए। इसके अलावा, उन ठेकेदारों के पंजीकरण को भी रद्द करने को कहा है जिन्होंने जीएसटी लागू होने के समय तो पंजीकरण करवाया, लेकिन वर्तमान में निष्क्रिय चल रहें है। उन्होंने निर्देश दिए कि जो करदाता केन्द्र के अधिकार क्षेत्र में आते है और अपनी रिटर्न नहीं भर रहे हैं, उनका मामला केन्द्रीय जीएसटी आयुक्त से उठाया जाए।
प्रधान सचिव ने जीएसटी रिटर्न भरने को लेकर जागरूकता अभियान चलाने और समस्त जिला प्रभारियों को मीडिया के माध्यम से विज्ञापन व प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने जिलावार जीएसटी के राजस्व एकत्रीकरण का अवलोकन किया व राजस्व बढ़ाने बारे निर्देश दिए। राजस्व जिला दक्षिण प्रवर्तन क्षेत्र परवाणु ने नवम्बर, 2018 में 6.92 करोड़ की तुलना में नवम्बर, 2019 तक 633 प्रतिशत वृद्धि के साथ 50.72 करोड़ रुपए का जीएसटी राजस्व एकत्र किया। राजस्व जिला बीबीएन ने नवम्बर, 2018 में 139.63 करोड़ रुपए की तुलना में नवम्बर, 2019 में 252.53 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्रित किया, जिसकी वृद्धि दर 80.85 प्रतिशत रही।
इसी प्रकार जिला सिरमौर ने पिछले वर्ष नवम्बर में 39.67 करोड़ का जीएसटी राजस्व एकत्र किया था, जो इस वर्ष नवम्बर माह तक 52.13 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 60.35 करोड़ रुपए रहा। जिला सोलन ने पिछले वर्ष इस अवधि के दौरान 178.49 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्र किया, जो इस वर्ष नवम्बर माह तक बढ़कर 203.72 करोड़ हो गया। जिला बिलासपुर ने नवम्बर, 2018 तक 50.74 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्र किया था, जो इस वर्ष नवम्बर माह में बढ़कर 54.73 करोड़ रुपए तक पहुंच गया।
कुंडू ने राजस्व बढ़ोतरी की अनुपालना के लिए अगले माह शिमला में एक बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए, जिसमें मुख्यतः आबकारी नीति, आबकारी राजस्व बढ़ाने और अवैध शराब की बिक्री रोकने के बारे में चर्चा की जाएगी।
दक्षिण प्रवर्तन क्षेत्र के संयुक्त आयुक्त राज्य कर व आबकारी यू.एस राणा व जिला सोलन, सिरमौर, बिलासपुर व राजस्व जिला बीबीएन के प्रभारी तथा सहायक आयुक्त बैठक में उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sanjay Kundu said Give priority to increase GST revenue and increase return percentage rate
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: himachal pradesh, sanjay kundu, gst, revenue, himachal pradesh government, himachal government, bjp, bharatiya janata party, chief minister jai ram thakur, himachal pradesh news, himachal news\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved