शिमला। हिमाचल प्रदेश के लाहौल जिला को जम्मू-कश्मीर में लद्दाख से जोड़कर लेह-मनाली हाईवे स्थित बारालाचा दर्रा में माइनस 12 डिग्री सेल्सियस में बर्फ के बीच फंसा एक ट्रक चालक मौत को मात देकर सकुशल बाहर निकल आया। अब बुधवार को उसे रेस्क्यू किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह शख्स है मंडी निवासी ट्रक चालक राजेंद्र। वह लद्दाख में सामान छोड़ कर राजेंद्र ट्रक लेकर मंडी आ रहा था। इसी बीच बर्फबारी के कारण वह बारालाचा दर्रा में फंस गया। बर्फ के बीच 3 तीन दिन तक माइनस 12 डिग्री तापमान में फंसा रहा। राजेंद्र बर्फ में करीब 25 किलोमीटर पैदल चला और वह ततसेऊ पहुंचा। यहां उसने स्नो एंड एवालांच स्टडी सेंटर में शरण ली। वहां से वायरलैस के जरिये राजेंद्र की सूचना सासे के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में दी गई। अब बुधवार को उसे रेस्क्यू किया जाएगा।
बारालाचा से राजेंद्र के साथ अन्य साथी वक्त रहते निकल आए और उस समय उन्होंने भी नहीं सोचा था कि राजेंद्र बच भी पाएगा।
हंगामे के चलते लोक सभा, राज्य सभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11बजे तक स्थगित
भगोड़े अमृतपाल सिंह के चाचा, ड्राइवर ने पंजाब पुलिस के सामने किया सरेंडर
सुप्रीम कोर्ट ने OROP के एरिअर के भुगतान पर केंद्र के सीलबंद नोट को किया अस्वीकार
Daily Horoscope