• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजीव बिन्दल ने जिला प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की घोषणा की

Rajeev Bindal announced district in-charge and co-in-charge - Shimla News in Hindi

शिमला। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिन्दल ने मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा को मीडिया, सोशल मीडिया, सभी प्रदेश प्रवक्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं सभी प्रदेश सह मीडिया प्रभारियों का प्रभारी नियुक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के सभी 17 प्रकोष्ठों के प्रभारी प्रवीण शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष होंगे, युवा मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, किसान मोर्चा व ओबीसी मोर्चा के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला मोर्चा के प्रभारी का दायित्व प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह को सौंपा गया है।

भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिन्दल ने जिला प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की घोषणा की है जिसमें जिला हमीरपुर का प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा एवं सह प्रभारी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुमित शर्मा, जिला सोलन प्रभारी प्रदेश सचिव पायल वैद्य एवं सह प्रभारी प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय सूद, जिला चम्बा के प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत शर्मा, जिला शिमला की प्रभारी महिला आयोग की अध्यक्षा डॉ. डेजी ठाकुर, जिला ऊना के प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर, जिला कुल्ल के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल एवं सह प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश चंदेल, जिला सुन्दरनगर के प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवराज बोद्ध, जिला बिलासपुर के प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवीन शर्मा एवं सह प्रभारी प्रदेश सचिव डॉ. सीमा ठाकुर, जिला कांगड़ा के प्रभारी प्रदेश सचिव जय सिंह एवं सह प्रभारी प्रदेश सचिव श्रेष्ठा ठाकुर, जिला सिरमौर के प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन गुप्ता एवं सह प्रभारी कार्यसमिति सदस्य अरूण फाल्टा, जिला देहरा के प्रभारी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नरेन्द्र अत्री, लाहौल स्पिति के प्रभारी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अमित सूद, जिला किन्नौर के प्रभारी शशि दत, जिला पालमपुर के प्रभारी प्रदेश सचिव विशाल चौहान, मण्डी जिला प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर एवं सह प्रभारी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर, नूरपुर जिला प्रभारी प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा एवं सह प्रभारी प्रदेश सचिव विरेन्द्र चौधरी, जिला महासू प्रभारी प्रदेश सचिव बिहारी लाल एवं सह प्रभारी प्रदेश सचिव कुसुम सदरेट होंगी।

उन्होंने बताया कि विस्तारक योजना के अंतर्गत 10 से 25 अप्रैल तक शिमला के कार्यकर्ता हमीरपुर जाएंगे। इसी प्रकार 1 मई से 15 मई तक हमीरपुर के कार्यकर्ता शिमला आएंगे। 16 मई से 31 मई तक मण्डी के कार्यकर्ता कांगड़ा जाएंगे और 1 जून से 15 जून तक कांगड़ा के कार्यकर्ता विस्तारक के रूप में मण्डी आएंगे। इस विस्तारक योजना के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर तक डिजीटलाईज होगी।

डॉ. राजीव बिन्दल ने कहा कि 29 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को कार्यकर्ता बूथ स्तर पर सुनेंगे तथा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को बूथ की बैठक भी आयोजित की जाएगी। 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस बूथ स्तर पर झण्डा दिवस के रूप में मनाया जाएगा तथा 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती बूथ स्तर पर समरसता दिवस के रूप में मनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajeev Bindal announced district in-charge and co-in-charge
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: himachal pradesh, shimla, bharatiya janata party, bjp state president dr announcement of rajiv bindal, rajiv bindal, district in-charge, co-in-charges, chief minister jairam thakur, prime minister narendra modi, himachal pradesh news, himachal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved