शिमला, | हिमाचल प्रदेश में,
21 जून को हो रहे सूर्यग्रहण को दिखाने की व्यवस्था करके इसे लोकप्रिय
बनाने की तैयारी की जा रही है। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी।
सूर्य ग्रहण सुबह 10.23 बजे से शुरू होगा और दोपहर 1.48 बजे तक चलेगा। यह
दोपहर के आसपास 95 फीसदी तक रहेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हिमाचल प्रदेश विज्ञान,
प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद (एचआईएमसीओएसटीई) राज्य सचिवालय के पास और
रिज पर सीमित दर्शकों के लिए सूर्यग्रहण देखने की व्यवस्था कर रही है।
एक
अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि इसका उद्देश्य ग्रहण के विज्ञान को
लोकप्रिय बनाना और बढ़ावा देना है और इस तरह की खगोलीय घटनाओं से जुड़े
भ्रम और अंधविश्वास को दूर करना है।
एचआईएमसीओएसटीई ने प्राथमिक
शिक्षा के सभी उपनिदेशकों से कहा है कि वे सोलर फिल्टर की व्यवस्था करें और
उन्हें अपने संबंधित जिलों में होने वाले अनूठे आयोजन को देखने के लिए
जनता के लिए उपलब्ध कराएं।
--आईएएनएस
अतीक अहमद GO TO प्रयागराज : यूपी पुलिस का काफीला झांसी से रवाना, परिवार के लोग कर रहे हैं फॉलो
काले कपड़े पहनकर विपक्ष ने संसद में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक किया मार्च..देखे तस्वीरें
इनके काले कारनामे, काले कपड़े और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं : अनुराग ठाकुर
Daily Horoscope