• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन हिमाचल प्रदेश की राज्य-स्तरीय मीटिंग का आयोजन

Organizing State Level Meetings of Masters Athletics Federation Himachal Pradesh - Shimla News in Hindi

शिमला। मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन हिमाचल प्रदेश की राज्य-स्तरीय मीटिंग का आयोजन आइस स्केटिंग क्लब, शिमला में किया गया। मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव श्री डेविड प्रेमनाथ ने इस मीटिंग की अध्यक्षता के लिए मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन चंडीगढ़ के अध्यक्ष भूषण सिंह राणा एवं प्रवीण कुमार की पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्ति की थी जिनकी देख रेख में सर्वसम्मति से नई कार्य कारिणी का गठन किया गया।

मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन हिमाचल के अध्यक्ष रिपूदमन कौशिक ने बताया की माननीय न्यायालय से एक लम्बी न्यायिक प्रक्रिया जीतने के पश्चात, केवल मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ही देश की एकमात्र आधिकारिक संस्था है जो मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित कर सकती है। मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन हिमाचल प्रदेश, दिसम्बर में कुचिंग, मलेशिया में होने वाली 21वीं एशियन प्रतियोगिता में अपने खिलाड़ियों को भेजेगा जो भारत व हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

महासचिव भीष्म चौहान ने बताया की हिमाचल प्रदेश में मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन की जिला इकाइयों का पुनर्गठन किया जा रहा है। नवंबर 2019 में हिमाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता में हिमाचल के 350 से अधिक मास्टर खिलाड़ी अपना दमख़म दिखाएंगे। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को फ़रवरी 2020 में मणिपुर में होने वाली 41वीं ऑल इंडिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन हिमाचल की कार्यकारिणी जो की 3 साल के लिए गठित की गयी है में पुष्पलता सिंघा को आजीवन अध्यक्ष मनोनीत किया गया, अन्य पदाधिकारी इस प्रकार हैं : अध्यक्ष रिपूदमन कौशिक, महासचिव भीष्म चौहान, कोषाध्यक्ष जीतराम शर्मा, कार्यकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योति चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपिंदर सिंह बॉबी (किन्नौर), उपाध्यक्ष : दिनेश ठाकुर (हमीरपुर), बृजलाल (मंडी), वरिष्ठ संयुक्त सचिव संजय शर्मा (हमीरपुर), संयुक्त सचिव : विक्रम चौधरी (काँगड़ा), युद्धवीर सिंह (उना), रणजीत सिंह (बिलासपुर), कार्यकारी सदस्य : सीमा, रूनम कौशिक, रणजीत सिंह चानना, पंकज प्रभाकर, जीवानंद शर्मा, शीशपाल नागर, अमित वर्मा, राजिंदर राणा, पूनम शर्मा, रोहित कुमार, धर्मपाल व तर्परिषत कुमार।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की हिमाचल मास्टर्स एथलेटिक्स के पदाधिकारियों का एक संयुक्त शिष्ठ्मंडल शीघ्र ही खेलमंत्री माननीय गोविन्द सिंह ठाकुर जी से मिलेगा, तथा राज्य की खेल नीति के लिए मास्टर्स एथलेटिक्स की माँगों से उन्हे अवगत करवाएगा। "मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया - हिमाचल प्रदेश" एकमात्र संस्था है जो "मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया", एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स (AMA) और वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स (WMA) से पंजीकृत है। संस्था 35 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान कर रही है जिससे वह आजीवन खेल से जुड़े रहें व एक स्वस्थ जीवन जी कर अन्यों के भी प्रेरणा का स्रोत बने।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Organizing State Level Meetings of Masters Athletics Federation Himachal Pradesh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: masters athletics federation, himachal pradesh, state-level meetings, organizing, shimla news, himachal pradesh news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved