• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नगर निगम चुनाव घोषणा पत्र में केवल इरादे दिए, कांग्रेस ने गारंटियों से की तौबा : बिंदल

Only intentions were given in the municipal election manifesto, Congress repented of guarantees: Bindal - Shimla News in Hindi

शिमला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहाकि कांग्रेस पार्टी ने अपनी गारंटियों से तौबा कर ली है। क्योंकि कांग्रेस को समझ आ गया है कि गारंटी देना तो आसान है पर उनको पूरा करना मुश्किल है। इस बार नगर निगम शिमला के चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में केवल इरादे दिए हैं।
पार्टी प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद डॉ राजीव बिंदल कि यह पहली प्रेस वार्ता रही। शिमला नगर निगम को लेकर कांग्रेस पर हमलावर रहे बिंदल ने कहाकि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कई गरंटियां दी थीं। लेकिन निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने गारंटियों से तौबा कर दी क्योंकि कांग्रेस द्वारा दी गई सारी गारंटिया फेल हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि न कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन मिली और न ही महिलाओं को 1500 रूपए मिले। प्रदेश की 22 लाख महिलाएं अभी भी 1500 रूपए के इंतजार में है। अब इरादे और वायदे की बात कह रही है कॉंग्रेस। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण नगर निगम शिमला के घोषणा पत्र में साफ दिख रहा है। बिंदल ने कांग्रेस से पूछा कि 25 साल तक कॉंग्रेस की नगर निगम बनी। उनके नेतृत्व से ढली की एक टनल तक नहीं बन पाई पर भाजपा सरकार ने 70 करोड़ की लागत से पानी की योजना बनाकर उसे निर्धारित समय में पूरा किया और ढली में नई टनल का निर्माण भी 53 करोड़ की लागत से किया।
उन्होंने कहा की मेनिफेस्टो में कॉंग्रेस अपना इरादे भी स्पष्ट नहीं कर पाई। शिमला की जनता चार महीने में ही समझ गई है कि कांग्रेस की सरकार के हाथ खड़े हो चुके हैं। शिमला की जनता ने भाजपा के कार्यकाल में पिछले 5 साल में बदलता हुआ शिमला देखा है। भाजपा ने शिमला शहर को अनेकों सुविधाएं दी है, कांग्रेस इस बात से डरी हुई है।
डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश को 6500 करोड रुपए आया है और शिमला शहर के लिए 1813 करोड़ की नई पेयजल योजना भी भाजपा की सरकार ही लाई है। साथ ही 1516 करोड़ की पर्वतमाला योजना भी केंद्र सरकार की शिमला शहर को एक बड़ी सौगात है। प्रेस वार्ता में प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा और सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Only intentions were given in the municipal election manifesto, Congress repented of guarantees: Bindal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shimla, bjp, state president, dr rajeev bindal, congress, guarantees, elections, shimla municipal corporation, manifesto, intentions, himachal pradesh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved