• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नए साल के पहले दिन मंदिरों में लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता

On the first day of the new year, people visited temples - Shimla News in Hindi

धर्मशाला। नए साल के पहले दिन सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी व स्थानीय और पड़ोसी प्रदेशों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पूजा अर्चना की। बड़ी तादाद श्रद्धालु बुधवार तडक़े से नए साल का आगाज करने के लिए परिवार सहित मंदिरों में जुटने शुरू हो गए थे। बुधवार को मंदिरों में देश के कोने-कोने से मां के भक्तों ने पहुंंच कर मां की विधिपूर्वक आराधना की तथा मनचाहे मनोरथ हासिल किए।


आज मां के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने हवन पूजन का भी आयोजन किया व दिन भर आज हवन कुंड जलता रहा इसके अलावा कई दानी सज्जनों ने मां के दरबार में अटूट भंडारों का भी आयोजन किया तथा मां के दरबार में भजन कीर्तन व मां का गुणगान किया।

ज्वालामुखी मंदिर में आज भारी भीड़ उमड़ी थी व स्थानीय लोगों को भी साल के पहले दिन मां के दर्शन करने के लिए जूझना पड़ा। मन्दिर में देर शाम तक लाईनें लगी रहीं प्रशासन ने पहले ही प्रबंध किए हुए थे तथा यात्रियों को शांतिपूर्ण माहौल में मां के दर्शन करवाने की व्यवस्था की गई।
उधर यात्रियों के लिए सुबह से ही मन्दिर में लगने वाले लंगर में कई प्रकार के व्यंजन प्रस्तुत किए गए इसके अलावा कई यात्रियों ने साल के पहले दिन देसी घी के पकवान यात्रियों को परोसे। मन्दिर में आज सुबह से शाम तक रौनक रही मां के जयकारे दिन भर मन्दिर मार्ग में सुनाई देते रहे। पूरे शहर में आज रौनक रही, जिससे दुकानदारों के चेहरे भी खिले रहे।

मन्दिर न्यास के सदस्य जे पी दत्त ने कहा कि नए साल के पहले दिन हजारों यात्रियों ने परिवार सहित मां की दर्शन किए तथा मां की महिमा का गुणगान किया। उधर कालीधार में प्रसिद्ध भैरव मंदिर में भी आज खासी रौनक रही। समाज सेवी फतेह सिंह की ओर से लगाए भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

नए साल के जशन में डूबा ज्वालामुखी: देश दुनिया में अपनी दिव्यता के लिए मशहूर कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी नगर में नए साल का आगज होते ही उस समय वातावरण भक्तिमय हो गया, जब लुधियाणा से आए जय मां ज्वालाजी सेवा समिति निष्काम सेवा समिति के श्रद्धालुओं ने यहां एक शाम माता के नाम का आगाज किया। यहां माता की चौकी का आयोजन किया गया, जिसमें जाने माने कलाकार मलकीत मंगा व उनके साथियों ने माता के सुंदर भजनों से बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।


माता की चौकी का आयोजन लुधियाणा से आए श्रद्धालुओं ने यहां नए साल को मनाने के लिए किया था। भारी ठंड के महौल में ठीक बारह बजते ही एकाएक महौल उस समय जशन में हो गया, जब सबसे पहले आतिशबाजी की गई, जिससे आकाश रंगीन रोशनियों से चकाचौंध हो गया। सेवा समिति के अध्यक्ष हरि राम गर्ग ने बताया कि वह लोग यहां आकर अपना नया साल मनाते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-On the first day of the new year, people visited temples
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: himachal pradesh, shimla, chindigarh, new year, new year 2020, happy new year, happy new year 2020, kangra, jwalamukhi temple, himachal pradesh news, himachal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved